बिनय उरांव बने झारखंड NSUI के अध्यक्ष
Ranchi : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नौ राज्य के एनएसयूआई अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. इस आशय का पत्र राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी कर दिया है. पत्र के अनुसार, बिनय उरांव को झारखंड एनएसयूआई का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, बिहार में जयशंकर […] The post बिनय उरांव बने झारखंड NSUI के अध्यक्ष appeared first on lagatar.in.
Ranchi : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नौ राज्य के एनएसयूआई अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. इस आशय का पत्र राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी कर दिया है. पत्र के अनुसार, बिनय उरांव को झारखंड एनएसयूआई का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, बिहार में जयशंकर प्रसाद, चंडीगढ़ में सिकंदर बोरा, दिल्ली में आशीष लांबा, हिमाचल प्रदेश में अभिनंदन ठाकुर, मणिपुर में जॉयसन केएच, ओडिशा में उदित नारायण प्रधान, तेलंगाना में यादवल्ली वेंकटा स्वामी और पश्चिम बंगाल में प्रियंका चौधरी को एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
The post बिनय उरांव बने झारखंड NSUI के अध्यक्ष appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?