बिल गेट्स ने स्वच्छ भारत मिशन की सराहना की, मोदी ने कहा, यह अभियान जन आंदोलन बन गया है…
NewDelhi : माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस पर एक वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किये गये स्वच्छ भारत मिशन की प्रशंसा की. वीडियो संदेश में बिल गेट्स ने कहा, महात्मा गांधी की जयंती पर मनाये […] The post बिल गेट्स ने स्वच्छ भारत मिशन की सराहना की, मोदी ने कहा, यह अभियान जन आंदोलन बन गया है… appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने बुधवार को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस पर एक वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किये गये स्वच्छ भारत मिशन की प्रशंसा की. वीडियो संदेश में बिल गेट्स ने कहा, महात्मा गांधी की जयंती पर मनाये जाने वाले स्वच्छ भारत दिवस पर भारत के लोगों को बधाई. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन को एक दशक पहले पूरे देश में खुले में शौच को खत्म करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था. तब से, भारत ने स्वच्छता और सफाई में सुधार के लिए बहुत बड़ी प्रगति की है. इसने लाखों शौचालय स्थापित किये हैं और हजारों मल उपचार संयंत्र बनाये हैं, जिससे 10 लाख लोगों के लिए सुरक्षित स्वच्छता सुनिश्चित हुई है.
The impact of Swachh Bharat Mission on sanitation health has been amazing – @BillGates , Founder, Microsoft and Philanthropist
Hear his thoughts on #10YearsOfSwachhBharat.#NewIndia #SwachhBharat pic.twitter.com/fljoaE008u
— MyGovIndia (@mygovindia) October 2, 2024
आज 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने पर मैं बहुत भावुक हूं। ये यात्रा स्वच्छता को लेकर करोड़ों देशवासियों की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। pic.twitter.com/aj8bB4kuMv
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2024
स्वच्छता और स्वास्थ्य पर इस मिशन का प्रभाव अद्भुत रहा है
बिल गेट्स ने आगे कहा, भारत के दृष्टिकोण ने समुदाय संचालित कार्यक्रमों के एक मॉडल के रूप में काम किया है, जिसने पूरे भारत में लोगों को प्रेरित और संगठित किया है. स्वच्छता और स्वास्थ्य पर इस मिशन का प्रभाव अद्भुत रहा है, खासकर गरीबों और महिलाओं के लिए. मिशन की सफलता बड़े पैमाने पर सार्थक बदलाव लाने की भारत की क्षमता का प्रमाण है. अद्भुत प्रगति के लिए एक बार फिर बधाई.
देश भर में 27 लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गये
स्वच्छ भारत अभियान के 10 साल 2 अक्टूबर 2024 को पूरे हो गये हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों का धन्यवाद किया. पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान आज एक जन आंदोलन बन चुका है. स्वच्छता की सेवा में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व उपराष्ट्रपति ने भी योगदान दिया है, जिसने देश को एक बड़ी प्रेरणा दी है. उन्होंने कहा कि पिछले पखवाड़े में देशभर में करोड़ों लोगों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रमों में भाग लिया था.
इस सेवा पखवाड़े के 15 दिनों में देश भर में 27 लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिनमें 28 करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास करके ही हम अपने भारत को स्वच्छ बना सकते हैं. स्वच्छ भारत अभियान इस सदी में दुनिया का सबसे बड़ा और सफल जन भागीदारी वाला जन आंदोलन है. पीएम ने इसे जन नेतृत्व वाला आंदोलन करार दिया है.
The post बिल गेट्स ने स्वच्छ भारत मिशन की सराहना की, मोदी ने कहा, यह अभियान जन आंदोलन बन गया है… appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?