बोकारो : डीएवी सेक्टर-6 के नन्हे-मुन्नों ने ‘मानसून मल्हार’ में मचाई धूम
Bokaro : बोकारो के सेक्टर-6 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मानसून फेस्ट ‘मल्हार’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम वर्षा ऋतु, इन्द्रधनुष, श्रावणी मेला, कृषि व किसान पर आधारित था. इसमें बालवाटिका, कक्षा एक व दो के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया. सभी बच्चे व शिक्षकक-शिक्षिकाएं नीले रंग के परिधान में थे. कक्षा […] The post बोकारो : डीएवी सेक्टर-6 के नन्हे-मुन्नों ने ‘मानसून मल्हार’ में मचाई धूम appeared first on lagatar.in.
Bokaro : बोकारो के सेक्टर-6 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मानसून फेस्ट ‘मल्हार’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम वर्षा ऋतु, इन्द्रधनुष, श्रावणी मेला, कृषि व किसान पर आधारित था. इसमें बालवाटिका, कक्षा एक व दो के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया. सभी बच्चे व शिक्षकक-शिक्षिकाएं नीले रंग के परिधान में थे. कक्षा एक के बच्चों ने बोलबम के नारों के साथ कांवर लेकर शिव की स्तुति करते हुए यात्रा की. कक्षा दो के बच्चों ने खेती-किसानी का मनोरम दृश्य जीवंत किया. बारिश में भीगते हुए और कुछ छाता लगाकरझूमते हुए गीत गाए. शिक्षिका भावना घले व आराधना के निर्देशन में बाल वाटिका केब बच्चों ने सतरंगी छटा बिखेरी. विद्यालय की प्राचार्य अनुराधा सिंह ने इस तरह के आयोजन के लिए शिक्षकों व अभिभावकों की प्रशंसा की. कहा कि ऐसी गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. साथ ही वे अपनी संस्कृति और सभ्यता को भी भलीभांति जान पाते है. आयोजन में झूमा चक्रवर्ती, स्वरूप कुमार नाथ सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग रहा.
यह भी पढ़ें : बाउरी का सरकार पर निशाना, कहा- गाजा से प्यार और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं से तकरार
The post बोकारो : डीएवी सेक्टर-6 के नन्हे-मुन्नों ने ‘मानसून मल्हार’ में मचाई धूम appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?