बोकारो : फुसरो की जेवर दुकान में दिनदहाड़े फायरिंग, बाल-बाल बचे दुकानदार, दहशत
मोबाइल पर मैसेज भेजकर मांगी थी 20 लाख रुपए रंगदारी बाइक से आए 2 अपराधियों ने ज्ञान ज्वेलर्स में चलाई गोली Bermo (Bokaro) : बाइक सवार अपराधियों ने बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो स्थित ज्ञान ज्वेलर्स में बुधवार को दिनदहाड़े गोली चलाकर दहशत फैला दी. अपराधियों ने जेवर दुकानदार से बीस लाख रुपये रंगदारी मांगी […]
मोबाइल पर मैसेज भेजकर मांगी थी 20 लाख रुपए रंगदारी
बाइक से आए 2 अपराधियों ने ज्ञान ज्वेलर्स में चलाई गोली
Bermo (Bokaro) : बाइक सवार अपराधियों ने बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो स्थित ज्ञान ज्वेलर्स में बुधवार को दिनदहाड़े गोली चलाकर दहशत फैला दी. अपराधियों ने जेवर दुकानदार से बीस लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर फायरिंग कर दी, दुकानदार ज्ञानेश्वर प्रसाद वर्मा बाल-बाल बच गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से बाजार के दुकानदारों में दहशत है. घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार, जेवर दुकानदार ज्ञानेश्वर प्रसाद वर्मा सुबह करीब 10 बजे अपने बेटे के साथ दुकान खोलने पहुंचे. ठीक उसी वक्त एक बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे और निशाना साधते हुए गोली चला दी. गोली दुकान के शीशे में लगी और शीशा टूट गया. वारदात के बाद दोनों बाइक सवार फरार हो गए. बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहना था, जबकि पीछे बैठा युवक गमछे से चेहरा ढंके हुए था. पिता-पुत्र के शोर मचाने पर वहां आसपास के दुकानदारों व अन्य लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही बेरमो थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
इस संबंध में पूछे जाने पर बेरमो थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहाहै. प्रिंस खान के गिरोह के नाम पर रंगदारी मांगी गई है. इस कारण उक्त गिरोह पर संदेह है. जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे
दुकानदार की पत्नी ने 20 मई को थाने में की थी शिकायत
सुभाषनगर वार्ड नंबर पांच निवासी जेवर दुकानदार ज्ञानेश्वर प्रसाद वर्मा की पत्नी उमा रानी वर्मा ने 20 मई को बेरमो थाने में आवेदन देकर पति से रंगदारी मांगे जाने की शिकायत की थी. उन्होंने आवेदन में कहा कि पति ज्ञानेश्वर प्रसाद वर्मा के मोबाइल पर दोपहर में एक धमकी भरा मैसेज आया. मैसेज में लिखा है कि हम मेजर बोल रहे हैं, 20 लाख रुपये रंगदारी दो, नहीं तो खोपड़ी खोल देंगे. मोती अलंकार ज्वेलर्सतो बच गया मरने से, लेकिन तुम नहीं बच पाएगा. फिर उसी रात सवा नौ बजे हां या ना का जवाब मांगते हुए दोबारा मैसेज आया. धमकी के बाद से पूरा परिवार दहशत में है.
लगातार आते रहे फोन कॉल्स
मैसेज के बाद भी जेवर दुकानदार ज्ञानेश्वर प्रसाद वर्मा के मोबाइल पर लगातार फोन कॉल्स आते रहे. फोन पर रुपये नहीं देने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती रही. पीडि़त परिवार ने थाने के साथ-साथ पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी मामले की शिकातय की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. शिकायत के बाद पुलिस ने दुकान पहुंचकर आश्वासन देकर अपना कर्तव्य पूरा समझ लिया. पुलिस ने कहा था कि अपराधियों को ट्रैस किया जा रहा है. लेकिन परिणाम नहीं निकला और वारदात हो गई.
धमकी का स्टाइल गैंगस्टर प्रिंस खान जैसा
इस मामले में धनबाद के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के स्टाइल से रंगदारी मांगी गई है. मेजर बोल रहे हैं, खोपड़ी खोल देंगे…, लेकिन आवाज बदली हुई है. आडियो में आवाज उक्त मेजर से मेल नहीं खा रही है. इसके अलावा पीडि़त परिवार के साथ बातचीत में मेजर के अलावा एक और शख्स की भी आवाज है, जो दुकानदार के परिजनों को गाली -गलौज कर रहा है. अभी तक प्रिंस खान के नाम पर जो भी धमकियां दी गई है, उनमें सिर्फ एक व्यक्ति की ही आवाज रहती है.
विरोध में बंद रहीं बाजार की दुकानें
घटना के विरोध में फुसरो के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. वे अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उनका कहना है कि अब अनिश्चितकाल के लिए दुकानें बंद रहेगीं. दुकानदारों के समर्थन में जनप्रतिनिधिनियों ने सड़क पर उतर कर धरना-प्रदर्शन किया. बेरमो विधायक अनूप सिंह ने बोकारो एसपी को पत्र देकर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने मांग की है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : पानी टैंकर के धक्के से एमपीएलकर्मी की मौत, विरोध में 8 घंटे कंपनी का काम ठप
What's Your Reaction?