बोकारो : फुसरो की ज्वेलरी दुकान में फायरिंग करने वाले प्रिंस गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार

एटीएस और बोकारो पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मिली कामयाबी Bokaro : एटीएस व बोकारो पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार किए गए. पकड़े गए अपराधियों में धनबाद और बोकारो में प्रिंस खान गिरोह का फिलहार संचालन करने वाले बिट्टू सोनार और उसके 4 सहयोगी गोलू […] The post बोकारो : फुसरो की ज्वेलरी दुकान में फायरिंग करने वाले प्रिंस गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार appeared first on Lagatar.

Jun 19, 2024 - 17:30
 0  3
बोकारो : फुसरो की ज्वेलरी दुकान में फायरिंग करने वाले प्रिंस गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार

एटीएस और बोकारो पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मिली कामयाबी

Bokaro : एटीएस व बोकारो पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार किए गए. पकड़े गए अपराधियों में धनबाद और बोकारो में प्रिंस खान गिरोह का फिलहार संचालन करने वाले बिट्टू सोनार और उसके 4 सहयोगी गोलू कुमार, छोटू कुमार, अरविंद सोनार व ऋतुराज कुमार उर्फ बाबू शामिल हैं. सभी धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र और सोनारडीह के रहने वाले हैं. पकड़े गए बदमाशों के पास से फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल, गोली, बाइक व मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इन आरोपियों ने 12 जून को फुसरो की अरविंद ज्वेलरी दुकान और 17 मई को फुसरो रोड स्थित मोती अलंकार के शोरूम में गोली चलाई थी. दोनों घटनाओं में मेजर के नाम से पत्र जारी कर रंगदारी मांगी गई थी और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. यह जानकारी बोकारो रेंज सह एटीएस के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को बोकारो एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

अपराधियों की धर-पकड़ के लिए दो टीमों का किया गया था गठन

मामले को गंभीरता को देखते हुए डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बोकारो डीआईजी को जल्द मामले का खुलासा करनें का निर्देश दिया था. इसके बाद डीआईजी ने बोकारो एसपी और एटीएस एसपी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया था और पूरे मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिहार और धनबाद में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

बिट्टू सोनार से मिलकर खौफ फैलवाना चाहता था प्रिंस खान

डीआईजी सुरेंद्र झा ने बताया कि बेरमो इलाके में प्रिंस खान अपने अहम सहयोगी बिट्टू सोनार के साथ मिलकर ख़ौफ का माहौल बनाना चाहता था. बिट्टू सोनार फिलहाल धनबाद और बोकारो में प्रिंस खान गिरोह की मुख्य कड़ी है. प्रिंस खान के विदेश भाग जाने के बाद वही गिरोह संभाल रहा है. वह अपराधियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें हथियार व पैसे उपलब्ध कराता था और घटना के बाद उन्हें दूसरे जगह शिफ्ट करने का भी काम करता था. डीआईजी ने बताया कि बिट्टू सोनार मेजर नहीं है. जब प्रिंस खान और मेजर को एक साथ सामने लाया जाएगा तो इसकी जानकारी सभी को हो जाएगी. प्रिंस खान फिलहाल विदेश में रहकर गैंग को संचालित कर रहा है. कागजी कार्रवाई आगे बढ़ चुकी है. जल्दी दो देशों के बीच वार्ता होने के बाद प्रिंस खान को भारत लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : साहिबगंज : डीसी ने किया सिकल सेल एनीमिया जांच पखवाड़ा का शुभारंभ समेत 2 खबरें

The post बोकारो : फुसरो की ज्वेलरी दुकान में फायरिंग करने वाले प्रिंस गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow