Adityapur : मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के लिये जागरूकता वाहन रवाना

Adityapur (Sanjeev Mehta) : समाहरणालय परिसर से बुधवार को उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बर्दियार ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार 19 से 26 जून तक जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाया जाना है. इस अवसर पर अपर उपायुक्त संजय कुमार दास, […] The post Adityapur : मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के लिये जागरूकता वाहन रवाना appeared first on Lagatar.

Jun 19, 2024 - 17:30
 0  4
Adityapur : मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के लिये जागरूकता वाहन रवाना

Adityapur (Sanjeev Mehta) : समाहरणालय परिसर से बुधवार को उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बर्दियार ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार 19 से 26 जून तक जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाया जाना है. इस अवसर पर अपर उपायुक्त संजय कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू, जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर उपस्थित रहीं. उप विकास आयुक्त ने कहा कि निषेध मादक पदार्थों का दुरुपयोग को कम करने, इसके व्यापार में संलिप्त तस्करों तथा उपयोकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ समाज को, विशेषकर किशोर तथा युवा वर्ग को इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित राज्यव्यापी जागरूकता कार्यक्रम जिले में भी संचालित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : कोलकाता  : अभिनेत्री रितुपर्णा राशन घोटाला मामले में ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुई

सरायकेला व चांडिल अनुमंडल के लिए रथ रवाना किया गया

अभियान के तहत बुधवार को दो जागरूकता रथ (सरायकेला एवं चांडिल अनुमंडल के लिए) रवाना किया गया है. जागरूकता रथ अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को मादक पदार्थों के दुरुपयोग, इसके सेवन से स्वास्थ्य एवं परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव आदि के बारे में विस्तृत जानकारी साझा कर लोगों को जागरूक करेगी. उन्होंने कहा कि अभियान के प्रभावी परिणाम के लिए मादक पदार्थों के खिलाफ सभी विभागों एवं एजेंसियों को आपसी समन्वय बनाकर जागरूकता अभियान संचालित करने की आवश्यकता है. जिसके तहत जिला प्रशासन सहित गैर सरकारी संस्थानों, जेएसएलपीएस की महिला संगठनों, पंचायती राज संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं को अपने-अपने स्तर से कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिला, प्रखंड तथा पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने हेतु कार्य योजना बनाई गई है जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है. अभियान के सफल क्रियान्वयन में जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि युवा पीढ़ी को मादक पदार्थों के सेवन के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जा सके.

The post Adityapur : मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के लिये जागरूकता वाहन रवाना appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow