बोकारो : बारी को-ऑपरेटिव में जमीन विवाद को लेकर झड़प, गोलीबारी
Bokaro : बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी को-ऑपरेटिव इलाके में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. गोलीबारी की भी सूचना है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया गया कि बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी रहने वाले आजसू नेता काशीनाथ सिंह के प्लॉट […] The post बोकारो : बारी को-ऑपरेटिव में जमीन विवाद को लेकर झड़प, गोलीबारी appeared first on lagatar.in.
Bokaro : बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी को-ऑपरेटिव इलाके में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. गोलीबारी की भी सूचना है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया गया कि बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी रहने वाले आजसू नेता काशीनाथ सिंह के प्लॉट संख्या 192 के पास कुछ खाली जमीन है. उस जमीन को लेकर काशीनाथ सिंह व अर्जुन प्रसाद के बीच विवाद चल रहा है. आरोप है कि शनिवार को अर्जुन प्रसाद करीब 50 लोगों लेकर पहुंचा और काशीनाथ के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे को निकाल लिया और वहां रखे घरेलू सामान भी तोड़ दिये. काशीनाथ सिंह के मुताबिक उनलोगों ने हवा में गोलियां भी चलाई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है. पुलिस काशीनाथ सिंह के घर से सीसीटीवी की डिवीआर ले गई है, ताकि मामले की सच्चाई का पता चल सके. थाना प्रभारी आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सीएस से वार्ता के बाद एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल खत्म, मिला बकाया वेतन
The post बोकारो : बारी को-ऑपरेटिव में जमीन विवाद को लेकर झड़प, गोलीबारी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?