बोकारो : ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के समर्थन में हजारों लोगों ने ली शपथ
Bokaro : केंद्र सरकार के ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ के आह्वान पर गुरुवार को बोकारो के बाजारों, स्कूलों, गांवों व कस्बों में हजारों लोग ढोल-नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतरे. लोगों ने ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ (जेआरसी) एलायंस के जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होकर अभियान का समर्थन करते हुए शपथ ली. बोकारो सहित राज्य के […]
Bokaro : केंद्र सरकार के ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ के आह्वान पर गुरुवार को बोकारो के बाजारों, स्कूलों, गांवों व कस्बों में हजारों लोग ढोल-नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतरे. लोगों ने ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ (जेआरसी) एलायंस के जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होकर अभियान का समर्थन करते हुए शपथ ली. बोकारो सहित राज्य के 24 जिलों के 4450 गांवों में लोगों ने जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया. बाल विवाह के खिलाफ मशाल जुलूस निकाले व रैलियां की. सभी ने बाल विवाह के खिलाफ हरसंभव प्रयास करने की शपथ ली.
यह भी पढ़ें : बोकारो : चास शहरी फेज टू जलापूर्ति योजना जनवरी तक पूरा करे एजेंसी- डीसी
What's Your Reaction?