भाजपा ने केजरीवाल पर हल्ला बोला, कहा, इस्तीफे के लिए 48 घंटे क्यों चाहिए, जनता जानना चाहती है

  NewDelhi : अरविंद केजरीवाल देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो अपनी ही सरकार में जेल चले गये. इसके बावजूद अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया. वे (केजरीवाल) कह रहे हैं कि पिछले कुछ समय में गैर-भाजपा मुख्यमंत्री को ही जेल में डाला गया है. यह उनका सबसे बड़े झूठ में से एक है.                                     […] The post भाजपा ने केजरीवाल पर हल्ला बोला, कहा, इस्तीफे के लिए 48 घंटे क्यों चाहिए, जनता जानना चाहती है appeared first on lagatar.in.

Sep 16, 2024 - 05:30
 0  1
भाजपा ने केजरीवाल पर हल्ला बोला, कहा, इस्तीफे के लिए 48 घंटे क्यों चाहिए, जनता जानना चाहती है
  NewDelhi : अरविंद केजरीवाल देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो अपनी ही सरकार में जेल चले गये. इसके बावजूद अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया. वे (केजरीवाल) कह रहे हैं कि पिछले कुछ समय में गैर-भाजपा मुख्यमंत्री को ही जेल में डाला गया है. यह उनका सबसे बड़े झूठ में से एक है.                                     नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें   

हमारे शासन काल में कई नेता जेल भेजे गये है. और जो लोग जेल गये उन्होंने बजिम्मेदारी से अपने पद से त्यागपत्र   दिया.  भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने यह कहते हुए केजरीवाल पर हमला किया.   बता दें कि दिल्ली सीएम  अरविंद केजरीवाल  द्वारा इस्तीफा दिये जाने की घोषणा किये जाने पर भाजपा अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमलावर है.

केजरीवाल ने शहीद भगत सिंह की प्रतिष्ठा  धूल में मिलायी

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय राजनीति में इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है कि शराब घोटाले का दोषी महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने जाता है. अब केजरीवाल अपने आप की तुलना शहीद भगत सिंह से कर रहे हैं. केजरीवाल ने ऐसा कर शहीद भगत सिंह की प्रतिष्ठा को धूल में मिलाने का काम किया है.
भाजपा इसकी घोर निंदा करती है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, जब आप जेल में थे तब तक आपने इस्तीफा देने का नहीं सोचा. आज आप जेल से बाहर हैं तो   48 घंटे में इस्तीफा देने की बात कर रहे हैं.  दिल्ली की जनता इस 48 घंटे का रहस्य जानना चाहती है.

आप पार्टी के अंदर अब दो फाड़ हो चुके हैं

त्रिवेदी ने कहा कि अगर आपको बतौर सीएम काम ही नहीं करना तो आपको 48 घंटे की मोहलत क्यों?  इसका मतलब साफ है कि आप पार्टी के अंदर अब दो फाड़ हो चुके हैं. आपसे पार्टी संभल नहीं रही है. आप चुनाव जल्दी चाहते हैं. आपके पार्टी के अंदर दंगल जारी है, जिसे संभालना मुश्किल हो रहा है.  सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अब केजरीवाल का चरित्र, आचरण और बयान संदिग्ध है.

महिला को घर में बुलाकर पिटवाने वाला  ईमानदारी की बात कर रहा है

 भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने भी अरविंद केजरीवाल पर हल्ला बोला. कहा कि जो सीएम महिला को अपने घर में बुलाकर पिटवाता हो, वो अब ईमानदारी की बात कर रहा है. आरोप लगाया कि इस्तीफा देने से पहले दो दिन की मोहलत सिर्फ पैसा बंटोरने के लिए हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने मांग की कि अब दिल्ली  सरकार को बर्खास्त कर  तुरंत चुनाव कराने चाहिए.

आप लोगों ने दिल्ली को सिर्फ लूटने का काम किया है

सचदेवा ने  केजरीवाल से पूछा कि बताओ, अगर आपने शराब नीति में घोटाला नहीं किया तो जांच शुरू होते ही शराब नीति वापस क्यों ले ली थी. कहा कि पूरी आम आदमी पार्टी इस घोटाले में दोषी है. ये लोग भ्रष्टाचारी हैं. दिल्ली की जनता जानती है कि आप लोगों ने दिल्ली को सिर्फ लूटने का काम किया है.

The post भाजपा ने केजरीवाल पर हल्ला बोला, कहा, इस्तीफे के लिए 48 घंटे क्यों चाहिए, जनता जानना चाहती है appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow