भारतीय सेना ने किया परमाणु हमला करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

NewDelhi : : भारतीय सेना के हवाले से अच्छी खबर आयी है. बुधवार को परमाणु हमला करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है. खबरों के अनुसार भारत ने परमाणु-सक्षम 3,500 किलोमीटर रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइल को INS अरिघाट पनडुब्बी से लॉन्च किया. भारतीय नौसेना ने हाल ही में शामिल की गयी […]

Nov 28, 2024 - 17:30
 0  2
भारतीय सेना ने किया परमाणु हमला करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

NewDelhi : : भारतीय सेना के हवाले से अच्छी खबर आयी है. बुधवार को परमाणु हमला करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है. खबरों के अनुसार भारत ने परमाणु-सक्षम 3,500 किलोमीटर रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइल को INS अरिघाट पनडुब्बी से लॉन्च किया. भारतीय नौसेना ने हाल ही में शामिल की गयी परमाणु पनडुब्बी INS अरिघाट से 3,500 किलोमीटर की क्षमता वाली K-4 SLBM बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. रक्षा सूत्रों के अनुसार, परीक्षण के परिणामों का विश्लेषण किया जा रहा है, जिसके बाद संबंधित अधिकारी शीर्ष सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व को जानकारी देंगे.

परीक्षण देश की दूसरी-हमलावर क्षमता को प्रमाणित करने के लिए महत्वपूर्ण

बताया गया है कि यह परीक्षण देश की दूसरी-हमलावर क्षमता को प्रमाणित करने के लिए महत्वपूर्ण है. सूत्रों के अनुसार इससे भारत को सेकेंड स्ट्राइक की क्षमता मिल जायेगी. यानि अगर जमीन पर स्थिति ठीक नहीं है, तो समंदर से ही सबमरीन की मदद से कहीं भी हमला किया जा सकता है. जान लें कि भारत का नियम है कि वो कभी भी पहले परमाणु हमला नहीं करेगा, लेकिन अगर उस पर हमला होता है तो वो छोड़ेगा भी नहीं. K-4 बैलिस्टिक मिसाइल की 4000 किलोमीटर की रेंज है, जो नौसेना के लिए महत्वपूर्ण है.

नौसेना के पास हैं दो परमाणु पनडुब्बियां

भारतीय नौसेना ने अगस्त में विशाखापत्तनम स्थित शिप बिल्डिंग सेंटर में पनडुब्बी को शामिल किया था. सूत्रों की मानें तो मिसाइल के पूर्ण-सीमा परीक्षण से पहले, DRDO ने पानी के नीचे के प्लेटफार्मों से दागी जाने वाली मिसाइल के प्रक्षेपण के व्यापक परीक्षण किये थे.
भारतीय नौसेना अब मिसाइल प्रणाली के और परीक्षण करने की योजना बना रही है. नौसेना के पास बैलिस्टिक मिसाइल दागने की क्षमता वाली दो परमाणु पनडुब्बियां हैं, जिनमें INS अरिहंत और अरिघाट शामिल हैं.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow