भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी उफान पर, उत्तर बंगाल के कई इलाके जलमग्न

Darjeeling (West Bengal):  भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी में उफान आने से उत्तरी पश्चिम बंगाल के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिसके कारण प्रशासन को कलिम्पोंग-दार्जिलिंग मार्ग पर यातायात की आवाजाही रोकनी पड़ी है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उत्तरी सिक्किम में भारी भूस्खलन के कारण हुई तबाही में कम से […]

Jun 13, 2024 - 17:30
 0  5
भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी उफान पर, उत्तर बंगाल के कई इलाके जलमग्न
तीस्ता उफान

Darjeeling (West Bengal):  भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी में उफान आने से उत्तरी पश्चिम बंगाल के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिसके कारण प्रशासन को कलिम्पोंग-दार्जिलिंग मार्ग पर यातायात की आवाजाही रोकनी पड़ी है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उत्तरी सिक्किम में भारी भूस्खलन के कारण हुई तबाही में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा पांच अन्य लापता हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात लगातार बारिश के कारण स्थिति और खराब हो गई, क्योंकि दार्जिलिंग और कलिम्पोंग को जोड़ने वाले तीस्ता बाजार और गिल खोला जैसे अन्य इलाकों में कई सड़कें जलमग्न हो गईं, जबकि उफनती तीस्ता नदी के कारण आसपास बने घरों को खतरा पैदा हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस बुधवार रात से ही प्रभावित इलाकों में घोषणाएं कर रही है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह कर रही है. उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कें और घर जलमग्न हो रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस, नागरिक सुरक्षा दल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें-कुवैत अग्निकांड : केरल सरकार मारे गए केरलवासियों के परिजनों को देगी पांच-पांच लाख रुपये

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow