मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर पाकुड़ में फोड़े गए पटाखे और बांटी गई मिठाइयां
Ranchi/Pakud : झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद पाकुड़ के व्यवसायी शंभू नंदन ने जमकर पटाखे फोड़े और लोगों के बीच मिठाईयां बांटी. व्यवसायी शंभू नंदन ने जिला मुख्यालय के हरिणडांगा बाजार में व्यवसायियों और राहगीरों के बीच मिठाइयां […]
Ranchi/Pakud : झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद पाकुड़ के व्यवसायी शंभू नंदन ने जमकर पटाखे फोड़े और लोगों के बीच मिठाईयां बांटी. व्यवसायी शंभू नंदन ने जिला मुख्यालय के हरिणडांगा बाजार में व्यवसायियों और राहगीरों के बीच मिठाइयां बांटी है. शंभू नंदन ने बताया कि 22 जून 2020 में बरहरवा नगर पंचायत टोल टैक्स का टेंडर नहीं लेने की धमकी तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने मंत्री आलमगीर आलम के मोबाइल से दी थी. उसके बाद टेंडर में भाग लेने पर उनके गुर्गों ने मारपीट भी की थी. इसी मामले को लेकर बरहरवा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. शंभू नंदन ने बताया कि उन्हें कानून पर विश्वास था कि उन्हें न्याय मिलेगा और आज प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में पूछताछ के बाद मंत्री को गिरफ्तार कर लिया. उनके पीएस के नौकर के घर छापेमारी में करोड़ों रुपए बरामद किए. उन्होंने बताया कि टेंडर मैनेज कर जमा की गई राशि जब्त कर उनके पीएस और उनके नौकर के बाद मंत्री को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कारण सिर्फ उन्हें नहीं बल्कि राज्य के हजारों व्यवसायियों एवं संवेदकों में काफी खुशी है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : 6 घंटे की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार
What's Your Reaction?