मतगणना के रुझान बता रहे हैं.. पीएम मोदी की नैतिक हार होने जा रही : कांग्रेस
. NewDelhi : कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नैतिक हार होने जा रही है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, अब सभी 543 सीटों के रुझान आ गये हैं. दो चीजें बिल्कुल स्पष्ट हैं. पहली यह कि […]


. NewDelhi : कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नैतिक हार होने जा रही है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, अब सभी 543 सीटों के रुझान आ गये हैं. दो चीजें बिल्कुल स्पष्ट हैं. पहली यह कि यह नरेन्द्र मोदी के लिए एक चौंकाने वाली राजनीतिक और निर्णायक नैतिक हार होगी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अब सभी 543 सीटों के रुझान आ गए हैं। दो चीजें बिल्कुल स्पष्ट हैं:
1. यह नरेंद्र मोदी के लिए एक चौंकाने वाली राजनीतिक और निर्णायक नैतिक हार होगी।
2. उन्होंने एग्ज़िट पोल्स को जिस तरह से मैनेज करवाए थे, वे बेनकाब हो गए हैं। एग्जिट पोल के आंकड़े पूरी तरह से बनावटी थे।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 4, 2024
मोदी ने एग्जिट पोल को मैनेज कराया था
रमेश ने कहा, दूसरी बात यह कि उन्होंने (मोदी ने) जिस तरह एग्जिट पोल को मैनेज कराया था, उससे वह बेनकाब हो गये हैं. एग्जिट पोल के आंकड़े पूरी तरह से बनावटी थे. मतगणना के निर्वाचन आयोग के अब तक के आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 233 सीट पर आगे है, वहीं कांग्रेस 98 सीट पर बढ़त बनाती दिख रही है. सहयोगी दलों के साथ मिलकर भाजपा नीत राजग ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक प्राप्त रुझान में भाजपा नीत गठबंधन को पिछले लोकसभा चुनाव (2019) की तुलना में काफी सीट का नुकसान होने का संकेत मिल रहा है.
What's Your Reaction?






