मन की बात : पीएम मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग, एनसीसी कैडेट पर चर्चा की
11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होने जा रहा है, और इस पहल का नाम है विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग. भारत-भर से करोड़ों युवा इसमें भाग लेंगे. NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 116वें संस्करण में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के बारे में […]
11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होने जा रहा है, और इस पहल का नाम है विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग. भारत-भर से करोड़ों युवा इसमें भाग लेंगे.
NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 116वें संस्करण में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के बारे में बताया. जिसका आयोजन स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर आयोजित होगा. मन की बात में पीएम मोदी ने कहा, युवा मन जब एकजुट होकर देश की आगे की यात्रा के लिए मंथन करते हैं, चिंतन करते हैं, तो निश्चित रूप से इसके ठोस रास्ते निकलते हैं. आप जानते हैं 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर देश युवा दिवस मनाता है. अगले साल स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती है.
PTI SHORTS | India will host Viksit Bharat Young Leaders Dialogue, I will also be present: PM Modi in Mann ki Baat
WATCH: https://t.co/Nq4gm723MS
Subscribe to PTI’s YouTube channel for in-depth reports, exclusive interviews, and special visual stories that take you beyond the…
— Press Trust of India (@PTI_News) November 24, 2024
इस बार इसे बहुत खास तरीके से मनाया जायेगा. इस अवसर पर 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होने जा रहा है, और इस पहल का नाम है ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग. उन्होंने आगे कहा भारत-भर से करोड़ों युवा इसमें भाग लेंगे. गांव, ब्लॉक, जिले, राज्य और वहां से निकलकर चुने हुए ऐसे दो हजार युवा भारत मंडपम में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के लिए जुटेंगे.
लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आहवान किया
पीएम ने कहा, आपको याद होगा, मैंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आहवान किया है, जिनके परिवार का कोई भी व्यक्ति और पूरे परिवार का पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है, ऐसे एक लाख युवाओं को, नये युवाओं को, राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई तरह के विशेष अभियान चलेंगे. ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ भी ऐसा ही एक प्रयास है. इसमें देश और विदेश से एक्सपर्ट्स आयेगे. अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी रहेंगी. मैं भी इसमें ज्यादा-से-ज्यादा समय उपस्थित रहूंगा.
युवाओं को सीधे हमारे सामने अपने आइडियाज को रखने का अवसर मिलेगा. देश इन आइडियाज को कैसे आगे लेकर जा सकता है? कैसे एक ठोस रोडमैप बन सकता है? इसका एक ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा, तो आप भी तैयार हो जाइए, जो भारत के भविष्य का निर्माण करने वाले हैं, जो देश की भावी पीढ़ी हैं, उनके लिए ये बहुत बड़ा मौका आ रहा है. आइए, मिलकर देश बनाये, देश को विकसित बनायें.
पीएम मोदी ने देशवासियों को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं दी
पीएम मोदी ने देशवासियों को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं दी. कहा कि साथियों, आज बड़ा ही खास दिन है. आज एनसीसी दिवस है. एनसीसी का नाम सामने आते ही हमें स्कूल-कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं. मैं स्वयं भी एनसीसी कैडेट रहा हूं, इसलिए पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है. आपने अपने आस-पास देखा होगा, जब भी कहीं कोई आपदा होती है, चाहे बाढ़ की स्थिति हो, कहीं भूकंप आया हो, कोई हादसा हुआ हो, वहां मदद करने के लिए एनसीसी के कैडेट जरूर मौजूद हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में एनसीसी को मजबूत करने के लिए लगातार काम हो रहा है.
2014 में करीब 14 लाख युवा एनसीसी से जुड़े थे
2014 में करीब 14 लाख युवा एनसीसी से जुड़े थे. अब 2024 में, 20 लाख से ज्यादा युवा एनसीसी से जुड़े हैं. पहले के मुकाबले पांच हजार और नए स्कूल-कॉलेजों में अब एनसीसी की सुविधा हो गयी है. सबसे बड़ी बात पहले एनसीसी में गर्ल्स कैडेट्स की संख्या करीब 25% के आस-पास ही होती थी और अब एनसीसी में गर्ल्स कैडेट्स की संख्या करीब-करीब 40% हो गई है. बॉर्डर किनारे रहने वाले युवाओं को ज्यादा से ज्यादा एनसीसी से जोड़ने का अभियान भी लगातार जारी है. मैं युवाओं से आग्रह करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में एनसीसी से जुड़ें. 1948 में एनसीसी की स्थापना की गई थी. विश्व का सबसे बड़ा युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन है.
What's Your Reaction?