ममता ने कहा, मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए वक्फ विधेयक जिम्मेदार, बंगाल में फूट डालो और राज करो की नीति नहीं चलने देंगे
Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए वक्फ संशोधन विधेयक को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा पर समाज को बांटने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी कोलकाता में जैन समाज द्वारा विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही था. VIDEO | Kolkata: West Bengal Chief Minister […]

Kolkata : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए वक्फ संशोधन विधेयक को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा पर समाज को बांटने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी कोलकाता में जैन समाज द्वारा विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही था.
VIDEO | Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee (@MamataOfficial), on the Waqf issue, said: “I want to say something to the minority community. I know you are hurt over the Waqf property issue, but please have faith — nothing will happen in Bengal that will divide and… pic.twitter.com/NM8ae9iLX3
— Press Trust of India (@PTI_News) April 9, 2025
ममता बनर्जी ने कहा, मैं जैन धर्मावलंबियों के लिए शांति और प्रेम की प्रार्थना करती हूं. हम जियो और जीने दो की राह पर चलना चाहते हैं. यही भगवान महावीर का मंत्र था. उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा, मेरा संदेश है कि देश को बांटना नहीं है. बांटने से देश की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा.
आरोप लगाया कि भाजपा मुझे बदनाम करती है. कहती है कि हिंदू धर्म को मैं प्रोटेक्शन नहीं देती हूं. मैं पूछती हूं कौन से प्रोग्राम (हिंदू) को मैंने रोका है. कहा कि बंगाल में माइनॉरिटी सहित सभी समुदायों के लोग आराम से अपने धर्म का पालन करते हैं, यही बंगाल है. मेरी पॉलिसी है खुद भी जियो और शांति से सबको जीने दो.
मुझे गोली मार दो, मैं तब भी हर धर्म, हर त्यौहार में शामिल होउंगी
ममता बनर्जी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, वे मुझसे पूछते हैं कि मैं हर धर्म के कार्यक्रम में क्यों जाती हूं? मैं जाऊंगी, चाहे आप मुझे गोली मार दो, मैं तब भी जाऊंगी. भले ही आप मुझे मार दें, लेकिन आप मुझे रोक नहीं सकते, मैं हर धर्म, हर त्यौहार में शामिल होउंगी. कहा कि मैं हमेशा एकता के लिए बोलूंगी. मेरा विश्वास करो, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे विभाजन हो.
ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल में 30 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं
ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल में 30 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं. क्या मैं उन्हें बाहर निकाल दूं? मैंने देश का बंटवारा नहीं किया, मैं बंटवारे के बाद पैदा हुई हूं. मुझे यहां सभी की रक्षा करनी होगी. उन्होंने बंगाल की जनता से कहा, आप किसी के भड़काने में मत आना, जब तक दीदी हैं, वो आप सबका ख्याल रखेंगी.
हम सब एकजुट होकर विभाजन पैदा करने वालों के साथ लड़ेंगे. ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक समुदाय से कहा, मुझे पता है कि वक्फ बिल की वजह से आप सब आहत हैं. लेकिन मुझ पर भरोसा रखें, हम बंगाल में फूट डालो और राज करो की नीति नहीं चलने देंगे.’
ममता ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के धार्मिक उत्पीड़न का जिक्र किया
ममता ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के धार्मिक उत्पीड़न का जिक्र किया. कहा कि सभी को एकजुट रहना चाहिए. बांग्लादेश की स्थिति देखिए. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. हम क्या कर सकते हैं, हमें 30प्रतिशत(मुस्लिम) लोगों को साथ लेकर चलना होगा. बांग्लादेश हमने नहीं बनाया, हमारे पूर्वजों ने बनाया. लेकिन अब हमें अल्पसंख्यकों को साथ लेकर चलना होगा, याद रखें दीदी आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी. जंगीपुर में प्रदर्शनकारियों के एक समूह की पुलिस से झड़प हुई. उपद्रवियों ने पथराव किया और पुलिस वाहनों को आग लगा दी.
इसे भी पढ़ें : सुकांत मजूमदार ने मुर्शिदाबाद हिंसा को राज्य प्रायोजित बताया, कहा, अब एक भी हिंदू ममता बनर्जी को वोट नहीं देगा…
What's Your Reaction?






