ममता बनर्जी ने कहा, इस जनादेश पर मोदी को पीएम नहीं बनना चाहिए…देखते हैं, सरकार कितने दिन चलती है…
आज भले ही इंडिया गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कल ऐसा नहीं होगा. Kolkata : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव परिणामों के संदर्भ में कहा कि देश को बदलाव की जरूरत है, हम स्थिति पर नजर रख […]
आज भले ही इंडिया गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कल ऐसा नहीं होगा.
Kolkata : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव परिणामों के संदर्भ में कहा कि देश को बदलाव की जरूरत है, हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं. आज पार्टी की बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कोलकाता में यह बात कही. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | “His (PM Modi’s) intention was two get two-third majority (in Lok Sabha elections 2024). However, they (BJP) didn’t even cross the majority mark. They are nowhere near to that number (272 seats). How will they amend the Constitution without two-third majority? Last time,… pic.twitter.com/LHa12hwOXq
— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2024
Let’s see how long this NDA government lasts: TMC supremo Mamata Banerjee in Kolkata
— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2024
ममता बनर्जी फिर से पार्टी की चेयरपर्सन चुनी गयी
ममता बनर्जी ने आज शनिवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और बैठक में पार्टी नेताओं ने ममता बनर्जी को फिर से पार्टी का चेयरपर्सन चुन लिया. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने दावा किया कि यह सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी. कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा के कई नेता पार्टी छोड़ेंगे. वह मोदी से खुश नहीं हैं.
बैठक में कोलकाता उत्तर के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को फिर से लोकसभा का नेता चुन लिया गया. डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को लोकसभा में उपनेता, कल्याण बनर्जी को मुख्य सचेतक, डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा में नेता, सागरिका घोष को उपनेता और नदीमुल हक को मुख्य सचेतक बनाया गया है.
सीएए को रद्द किया जाना चाहिए
टीएमसी चीफ ने कहा कि इस जनादेश (240सीट) के बाद नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए. कहा कि यह जनादेश नरेंद्र मोदी के खिलाफ था, इसलिए उन्हें इस बार प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए. किसी और को मौका देना चाहिए था. कहा कि आज भले ही इंडिया गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कल ऐसा नहीं होगा.
तृणमूल कांग्रेस नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी
ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी देखो और इंतजार करो की स्थिति में रहेगी और यदि कमजोर और अस्थिर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सत्ता से बाहर हो जाती है तो उन्हें खुशी होगी. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि पार्टी नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी.
उन्होंने मांग की कि सीएए को रद्द किया जाना चाहिए. कहा कि हम संसद में यह मांग उठायेंगे. साथ ही कहा कि देखते हैं कि देश में राजग सरकार कितने दिन चलती है. इस क्रम में ममता बनर्जी ने मांग की कि केंद्र को सभी राज्यों का बकाया चुकाना होगा. बता दें कि कल रविवार को मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.
What's Your Reaction?