ममता बनर्जी ने कहा, नयी सरकार आयेगी, तो हम भाजपा के वक्फ विधेयक को रद्द करेंगे…वे देश को बांटना चाहते हैं
Kolkata : लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास किये जाने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा, देश को बांटने के लिए यह विधेयक लाया गया है. आरोप लगाया कि भाजपा का केवल एक ही एजेंडा है, देश को बांटना. वे फूट डालो और राज करो… में […]

Kolkata : लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास किये जाने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा, देश को बांटने के लिए यह विधेयक लाया गया है. आरोप लगाया कि भाजपा का केवल एक ही एजेंडा है, देश को बांटना. वे फूट डालो और राज करो… में विश्वास करते हैं.
#WATCH | Howrah: On #WaqfAmendmentBill, West Bengal CM Mamata Banerjee says, “…This was done intentionally, politically, to divide the country…But one day, they will go away, and the other Government will come. At that time, you must remember there will be another amendment,… pic.twitter.com/geF9WvtWKm
— ANI (@ANI) April 3, 2025
Let the @BJP4India first learn to respect the Constitution before daring to strip people of their rights!
All they know is to divide, by religion, by identity, by hate. Our MPs are battling in Parliament against BJP’s unconstitutional Waqf (Amendment) Bill, and now, Smt.… pic.twitter.com/ENPY6jKPM1
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) April 2, 2025
ममता ने कहा, जब भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार हटेगी और नयी सरकार(इंडी अलायंस) बनेगी तो इस वक्फ विधेयक को रद्द करने के लिए संशोधन करेंगे.
केंद्र सरकार संविधान का सम्मान नहीं कर रही
ममता बनर्जी ने बयान जारी कर भाजपा के एजेंडे को विभाजनकारी करार देते हुए आलोचना की. ममता ने कहा, मेरी पार्टी के सांसद वक्फ मुद्दे पर बोलने के लिए दिल्ली में मौजूद हैं. लोकसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के साथ टीएमसी ने इस बिल के विरोध में वोट किया था. ममता ने कहा, केंद्र सरकार संविधान का सम्मान नहीं कर रही है. वे हमारे देश को बांटना चाहते हैं.
ममता बनर्जी ने भाजपा की रामनवमी योजना की आलोचना की. पूछा कि क्या केंद्र सरकार एक नया धर्म शुरू करने के लिए है, जिसमें रामकृष्ण, स्वामी विवेकानंद और हमारे वेद शामिल नहीं होंगे? क्या यह लोगों, देश को विभाजित करने और दंगे भड़काने के लिए है? ममता बनर्जी ने सभी धर्मों से आग्रह करते हुए कहा, अपने त्योहार शांतिपूर्वक मनायें. दंगा भड़काने की कोशिश भी न करें आप दंगा भड़कायेंगे तो हम कार्रवाई करेंगे,
इसे भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर ने लगाया जमीन पर कब्जा करने का आरोप, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, आरोप सिद्ध हुए तो इस्तीफा दे दूंगा…
What's Your Reaction?






