मस्क ने लायी गजब की टेक्नोलॉजी, फोन में नेटवर्क नहीं, फिर भी मैसेज, कॉल और इंटरनेट कर सकेंगे यूज
LagatarDesk : टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क आये दिन अपने यूजर्स के लिए नयी-नयी सर्विस शुरू करते हैं. एलन मस्क की सैटेलाइट कंपनी स्टारलिंक (Starlink) अब इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाने वाली है. स्टारलिंक ने नयी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस डायरेक्ट-टू-सेल पेश की है. इसके जरिये यूजर्स अपने स्मार्टफोन को सीधे स्टारलिंक के सैटेलाइट […]
LagatarDesk : टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क आये दिन अपने यूजर्स के लिए नयी-नयी सर्विस शुरू करते हैं. एलन मस्क की सैटेलाइट कंपनी स्टारलिंक (Starlink) अब इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाने वाली है. स्टारलिंक ने नयी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस डायरेक्ट-टू-सेल पेश की है. इसके जरिये यूजर्स अपने स्मार्टफोन को सीधे स्टारलिंक के सैटेलाइट के साथ जोड़ सकेंगे. इसके बाद आपको किसी से कॉल पर बात करने, मैसेज करने और इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए सिम या नेटवर्क की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप इस सर्विस के जरिये सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि स्टारलिंक की डायरेक्ट-टू-सेल सेवा का पहला सेट 2 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया था. फिलहाल इस सर्विस के जरिए केवल मैसेज भेजा गया है. 2025 में डायरेक्ट-टू-सेल टेक्स्टिंग के साथ कॉलिंग और इंटरनेट सर्विस भी देगा.
आपदा में अवसर का काम करेगी यह टेक्नोलॉजी
इस सर्विस की शुरुआत होने के बाद शायद आपको किसी से बात करने के लिए मोबाइल में सिम या नेटवर्क की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको उन जगहों पर भी इंटरनेट और कॉल की सुविधा मिलेगी, जहां अभी तक मोबाइल टावर नहीं पहुंच पाया है. इमरजेंसी के समय यह सर्विस काफी मददगार साबित हो सकती है. बाढ़, भूकंप, बारिश, तूफान आने पर मोबाइल टावर गिरने या वायरिंग खराब होने से मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता है. लेकिन इस सर्विस के शुरू होने से आप नेटवर्क नहीं होने पर भी बात और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे.
एलन मस्क ने स्टारलिंक के पोस्ट को किया रीपोस्ट
स्टारलिंक ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस के बारे में बताया है. पोस्ट में लिखा कि फेडरल कम्यूनिकेशन कमिशन ने स्टारलिंक को अंतरिक्ष (स्पेस) से पूरक कवरेज प्रदान करने के लिए अमेरिकी वाणिज्यिक लाइसेंस दिया है. स्टारलिंक ने इसके साथ एक पीडीएफ फाइल भी अपलोड किया है. एलन मस्क ने भी इस पोस्ट को अपने एक्स अकाउंट में रीपोस्ट किया है.
The FCC has granted Starlink a US commercial license to provide supplemental coverage from space https://t.co/Sy9klmlUJF
— Starlink (@Starlink) November 26, 2024
What's Your Reaction?