महाराष्ट्र में महायुति की शानदार जीत, अमित शाह ने दी बधाई
Mumbai : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की बंपर जीत हुई है. महायुति को कुल 234 सीटों पर जीत मिली है. महाविकास अघाड़ी को महज 50 सीटों से संतोष करना पड़ा है. अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं. महाविकास अघाड़ी के घटक दलों कांग्रेस, शिवसेना उधव गुट व एनसीपी शरद पवार ने अब […]

Mumbai : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की बंपर जीत हुई है. महायुति को कुल 234 सीटों पर जीत मिली है. महाविकास अघाड़ी को महज 50 सीटों से संतोष करना पड़ा है. अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं. महाविकास अघाड़ी के घटक दलों कांग्रेस, शिवसेना उधव गुट व एनसीपी शरद पवार ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है. महायुति की मिली शानदार जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम भाजपा के देवेंद्र फडणवीस व एनसीपी नेता अजीत पवार को फोन कर बधाई दी है. अमित शाह ने तीनों नेताओं को बधाई देते हुए राज्य में स्थिरता बनाये रखने और विकास के एजेंडे को प्राथमिकता देने की बात कही.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने सरकार पर भरोसा जताया है जिसे सामूहिक प्रयासों से पूरा करना होगा. उसके बाद उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने ट्वीट किया, एक है तो सुरक्षित है! मोदी है तो मुमकिन है! लिखा कि महाराष्ट्र में महायुति एक बार फिर सरकार बनाने के लिए तैयार है.
Union Home Minister Amit Shah spoke to CM Eknath Shinde and Deputy CMs Ajit Pawar and Devendra Fadnavis, and congratulated them. #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/R0EUt6SGbq
— ANI (@ANI) November 23, 2024
#MaharashtraElection2024 | Maharashtra Deputy CM Devendra CM Devendra Fadnavis tweets, “Ek Hai Toh ‘Safe’ Hai! Modi Hai Toh Mumkin Hai!”
Mahayuti is all set to form the Government in Maharashtra once again. pic.twitter.com/OSzJCFYiqL
— ANI (@ANI) November 23, 2024
#WATCH | Mumbai | Mahayuti is set to form the govt in the state, Maharashtra CM Eknath Shinde says, “I thank all the workers of Mahayuti. PM Modi, Amit Shah bhai, Nadda ji – all supported us. They gave priority to Maharashtra. I am proud that I have been proven right about what I… pic.twitter.com/0D7YrVnkOx
— ANI (@ANI) November 23, 2024
#WATCH | Mumbai: As Mahauyti is all set to form govt in Maharashtra once again, BJP National General Secretary Vinod Tawde says, “Voters in Maharashtra have won a thumping victory to BJP-Mahayuti. Under the leadership of PM Narendra Modi, Eknath Shinde, Devendra Fadnavis, Ajit… pic.twitter.com/gTIC1HYGFn
— ANI (@ANI) November 23, 2024
शिंदे ने जीत के लिए महाराष्ट्र के मतदाताओं को धन्यवाद दिया
एकनाथ शिंदे कहा कि हम राज्य में महायुति की सरकार बनाने के लिए तैयार है,शिंदे ने जीत के लिए महाराष्ट्र के मतदाताओं को धन्यवाद दिया. कहा कि यह एक शानदार जीत है. मैंने पहले ही कहा था कि महायुति को प्रचंड जीत मिलेगी. मैं सभी को धन्यवाद देता हूं. मैं समाज के सभी वर्गों, महायुति दलों के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं. कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह भाई, नड्डा जी सभी ने हमारा समर्थन किया. उन्होंने महाराष्ट्र को प्राथमिकता दी. मुझे गर्व है कि मैंने जो कहा था कि हम 200 सीटें जीतेंगे, वह सही साबित हुआ। हम (महायुति) एक टीम की तरह लड़े.
भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व सीएम का फैसला करेंगा
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि महाराष्ट्र में मतदाताओं ने भाजपा-महायुति को प्रचंड जीत दिलाई है. कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व में अजित पवार, रामदास अठावले ने मिलकर अच्छा चुनाव लड़ा .इसलिए जनता ने गठबंधन पर भरोसा जताया, तावड़े ने कहा कि यह बात उद्धव ठाकरे को पसंद नहीं आयी. विनोद तावड़े ने कहा कि बिहार, की सभी 4 सीटों पर एनडीए आगे चल रहा है. राजस्थान में भी एनडीए 6 सीटों पर आगे है. महाराष्ट्र सीएम की बात पर कहा कि एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़णवीस और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व मिलकर इस बारे में फैसला करेंगा. मैं अभी अपनी जीत का जश्न मना रहा हूं.
What's Your Reaction?






