अमेरिका में भीषण गर्मी, कैलिफोर्निया की डेथ वैली में पारा 53 के पार
Los Angeles : अमेरिका में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां कैलिफोर्निया स्थित डेथ वैली नेशनल पार्क में तापमान 53.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. भीषण गर्मी के कारण एक पर्यटक की मौत भी हो गयी है. जबकि एक अन्य पर्यटक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि मृतक की अभी तक पहचान नहीं […] The post अमेरिका में भीषण गर्मी, कैलिफोर्निया की डेथ वैली में पारा 53 के पार appeared first on Lagatar.
Los Angeles : अमेरिका में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां कैलिफोर्निया स्थित डेथ वैली नेशनल पार्क में तापमान 53.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. भीषण गर्मी के कारण एक पर्यटक की मौत भी हो गयी है. जबकि एक अन्य पर्यटक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. हालांकि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पार्क के अधिकारी माइक रेनॉल्ड्स ने कहा कि इस तरह की भीषण गर्मी आपके स्वास्थ्य के लिए वाकई खतरा पैदा कर सकती है.
छह पर्यटकों का ग्रुप घूमने जा रहे थे
पार्क प्रबंधन ने बताया कि छह युवकों का एक ग्रुप बाइक से बैडवाटर बेसिन क्षेत्र से गुजर रहा था. इस बीच वहां पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से सभी पर्यटकों को ‘‘गंभीर तापघात’’ (सीवर फीवर) हो गया. इनमें से एक पर्यटक की मौत हो गयी. जबकि एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जबकि उस ग्रुप के चार अन्य सदस्यों का इलाज कर डॉक्टर ने छुट्टी दे दी.
The post अमेरिका में भीषण गर्मी, कैलिफोर्निया की डेथ वैली में पारा 53 के पार appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?