पीएम ने पुतिन से कहा, आतंकवाद हर देश के लिए खतरा, युद्ध से कोई समाधान संभव नहीं…

दुनिया को यह बात समझनी होगी कि भारत-रूस का पेट्रोल-डीजल पर सहयोग सराहनीय है. हम इस कारण ही भारत के लोगों को पेट्रोल डीजल की मार से बचा पाये. Moscow :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को अपने रूस दौरे के दूसरे दिन द्विपक्षीय वार्ता में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से चर्चा  की. जानकारी […] The post पीएम ने पुतिन से कहा, आतंकवाद हर देश के लिए खतरा, युद्ध से कोई समाधान संभव नहीं… appeared first on Lagatar.

Jul 9, 2024 - 17:30
 0  4
पीएम ने पुतिन से कहा, आतंकवाद हर देश के लिए खतरा, युद्ध से कोई समाधान संभव नहीं…
पीएम ने पुतिन से कहा, आतंकवाद हर देश के लिए खतरा बना हुआ है, युद्ध से कोई समाधान संभव नहीं है...

दुनिया को यह बात समझनी होगी कि भारत-रूस का पेट्रोल-डीजल पर सहयोग सराहनीय है. हम इस कारण ही भारत के लोगों को पेट्रोल डीजल की मार से बचा पाये.

Moscow :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को अपने रूस दौरे के दूसरे दिन द्विपक्षीय वार्ता में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से चर्चा  की. जानकारी के अनुसार पीएम ने पुतिन से वार्ता के दौरान आतंकवाद का मुद्दा उठाया. कहा कि आतंकवाद हर देश के लिए खतरा बना हुआ है. कहा कि भारत लगभग 40 वर्ष से आतंकवाद की चुनौती का सामना कर रहा है.  मैं सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा करता हूं.                                                                                                नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 युद्ध में शांति बहाली के लिए भारत हरसंभव सहयोग को तैयार है

यूक्रेन  युद्ध  को लेकर  प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कल बैठक में हमने यूक्रेन पर एक-दूसरे के विचारों को सुना.  कहा  कि युद्धक्षेत्र में कोई समाधान संभव नहीं है. बम बारूद किसी समस्या  का हल नहीं,  युद्ध  में शांति बहाली के लिए भारत हरसंभव तरीकों से सहयोग को तैयार है. मैं आपको और वैश्विक समुदाय को विश्वास दिलाता हूं कि भारत शांति के पक्ष में है, कल आपकी बात सुनने के बाद मैं आशान्वित हूं. मोदी ने कहा, दुनिया को पिछले पांच वर्ष में अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, पहले कोविड-19 की वजह से और फिर अनेक संघर्षों के कारण. इस क्रम में पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारत-रूस के संबंध और मजबूत होंगे.

कोरोनाकाल में भारत-रूस की पेट्रोल-डीजल की डील ने महंगाई से बचाया

पीएम ने बातचीत के क्रम में कोरोना काल के समय हुई भारत-रूस की पेट्रोल-डीजल डील की भी सराहना की. पीएम ने कहा कि  कोरोनाकाल में पेट्रोल-डीजल की डील ने महंगाई से बचाया. दुनिया को यह बात समझनी होगी कि भारत-रूस का पेट्रोल-डीजल पर सहयोग सराहनीय है. हम इस कारण ही भारत के लोगों को पेट्रोल डीजल की मार से बचा पाये. पीएम मोदी ने इसके लिए रूस का धन्यवाद दिया.

भारत के मेकिंग इंडिया के आइडिया की तारीफ करनी होगी

पीएम मोदी ने कहा, भारत के मेकिंग इंडिया के आइडिया की तारीफ करनी होगी. इससे भारतीय युवाओं के लिए रोजगार के लिए नये आयाम बने है. कहा कि आने वाले दिनों में इसके (मेकिंग इंडिया) अच्छे परिणाम मिलेंगे. पीएम ने कहा,  भारत-रूस की दोस्ती और मजबूत होगी. जब दुनिया में खाद्य पदार्थों, ईंधन और उर्वरक की कमी थी;, हमने अपने किसानों को समस्या नहीं आने दी और इसमें रूस के साथ संबंधों ने भूमिका निभाई.

The post पीएम ने पुतिन से कहा, आतंकवाद हर देश के लिए खतरा, युद्ध से कोई समाधान संभव नहीं… appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow