महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस विफल रही, तो जांच सीबीआई के हवाले : ममता
Kolkata : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में आज सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल शुरू हुई. फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि […] The post महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस विफल रही, तो जांच सीबीआई के हवाले : ममता appeared first on lagatar.in.
Kolkata : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में आज सोमवार को रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल शुरू हुई. फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि अगर पुलिस आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक की हत्या का मामला रविवार तक सुलझाने में विफल रही, तो इसकी जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी जायेगी.
VIDEO | “It is an extremely painful incident. Whoever is involved in the case should be punished immediately. We want this case to be fast-tracked because then the judicial process will be quick. I am shocked that there were nurses in the hospital, there was security of the… pic.twitter.com/QDVq3U5eNO
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2024
VIDEO | Medical students of RG Kar Medical Hospital stage protest over the alleged rape-murder of a medical student of the institution in Kolkata.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/TYZEmAyYK7
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2024
एक फास्ट-ट्रैक कोर्ट तुरंत स्थापित किया जाना चाहिए
बनर्जी ने कहा कि वह चाहती हैं कि मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में की जाये. उन्होंने आगे कहा कि यह एक दुखद घटना है. इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. एक फास्ट-ट्रैक कोर्ट भी तुरंत स्थापित किया जाना चाहिए.
ममता ने कहा कि वहां नर्स और अन्य सुरक्षाकर्मी भी ड्यूटी पर तैनात थे. मैं अभी भी यह समझने में असमर्थ हूं कि यह घटना कैसे हुई. पुलिस ने मुझे सूचित किया है कि(अस्पताल के अंदर) कोई था. आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल ने आज इस्तीफा दे दिया है.
ममता बनर्जी महिला चिकित्सक के घर गयीं, पीड़ित परिवार से मुलाकात की
ममता बनर्जी आज महिला चिकित्सक के घर गयीं और उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, अगर पुलिस रविवार तक इस मामले को सुलझाने में नाकाम रहती है, तो हम मामले को सीबीआई को सौंप देंगे. हालांकि, केंद्रीय जांच एजेंसी की सफलता दर बहुत कम है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर बलात्कार तथा हत्या की शिकार हुई महिला चिकित्सक का शव शुक्रवार को सुबह संगोष्ठी कक्ष में मिला था. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया इस्तीफा
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल संदीप घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कहा कि सोशल मीडिया पर मेरी बदनामी हो रही है. मृतक डॉक्टर मेरी बेटी जैसी थी. एक अभिभावक के तौर पर मैं इस्तीफा दे रहा हूं.
देश भर में डॉक्टरों ने सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन किया
दिल्ली के लगभग सभी अस्पतालों के डॉक्टर सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन कर रहे हैं. खबर है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल के डॉक्टर भी बैनर-पोस्टर लेकर सड़कों पर इंसाफ मांगने निकले. एम्स में प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर इंद्र शेखर ने कहा कि हम जांच से संतुष्ट नहीं हैं. प्रदर्शन में शामिल कई डॉक्टरों ने सीबीआई जांच की मांग की है . चंडीगढ़, प्रयागराज सहित कई शहरों में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया,
The post महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस विफल रही, तो जांच सीबीआई के हवाले : ममता appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?