मुंबई क्राइम ब्रांच ने अमेरिका में छुपे लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की

13 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या आयातित पिस्तौल से की गयी थी.   संदेह जताया गया है कि इसकी सप्लाई भी अनमोल बिश्नोई ने ही की थी. Mumbai : अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने सहित कई मामलों में वॉन्टेड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. […] The post मुंबई क्राइम ब्रांच ने अमेरिका में छुपे लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की appeared first on lagatar.in.

Nov 3, 2024 - 05:30
 0  2
मुंबई क्राइम ब्रांच ने अमेरिका में छुपे लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की

13 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या आयातित पिस्तौल से की गयी थी.   संदेह जताया गया है कि इसकी सप्लाई भी अनमोल बिश्नोई ने ही की थी.

Mumbai : अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने सहित कई मामलों में वॉन्टेड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यह प्रक्रिया मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा शुरू की गयी है. जान लें कि अनमोल बिश्नोई साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है.  अनमोल बिश्नोई वर्तमान में अमेरिका में छुपा हुआ है. वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे भारत से भाग गया था.

अनमोल बिश्नोई का नाम एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड सूची में शामिल किया गया

खबरों के अनुसार पिछले सप्ताह अनमोल बिश्नोई का नाम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मोस्ट वॉन्टेड सूची में शामिल किया गया था. साथ ही उसके बारे में जानकारी देने वोले को  10 लाख रुपये का इनाम देने की बात कही गयी थी.  मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों के समक्ष अनमोल बिश्नोई की अमेरिका में मौजूदगी की बात कही है.

अनमोल बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी वॉन्टेड है

जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 17 से अधिक मामले दर्ज हैं. उसका नाम लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ सलमान खान फायरिंग केस में वॉन्टेड लोगों में शामिल है. अनमोल बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी वॉन्टेड है.  पुलिस अधिकारियों के अनुसार अनमोल ने ही मूसेवाला को मारने के लिए हथियारों की आपूर्ति की थी.

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या आयातित पिस्तौल से की गयी थी

बताया गया है कि 13 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या आयातित पिस्तौल से की गयी थी.   संदेह जताया गया है कि इसकी सप्लाई भी अनमोल बिश्नोई ने ही की थी. सूत्रों की मानें तो अनमोल बिश्नोई बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में वॉन्टेड आरोपियों में से एक के संपर्क में था. संदेह है कि वह भी हत्या की साजिश में शामिल रहा हो.  बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने मुंबई सेशन कोर्ट को सूचित कर दिया है. साथ ही प्रत्यर्पण की फाइल केंद्र को भेजी जायेगी. अनमोल बिश्नोई को पिछले साल केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था.वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है. अनमोल को 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था.

 

The post मुंबई क्राइम ब्रांच ने अमेरिका में छुपे लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow