मुंबई में मूसलाधार बारिश, चार की मौत, पूरा शहर पानी पानी, ट्रेनें रोकी गयी, 14 फ्लाइट डायवर्ट
Mumbai : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बुधवार शाम लगभग चार बजे मुंबई में शुरू हुई मूसलाधार बारिश रात करीब 11 बजे तक जारी रही. बारिश के कारण 4 लोगों की मौत हो गयी. अंधेरी में एक महिला नाले में बह गयी कल्याण में बिजली गिरने से दो लोगों की […] The post मुंबई में मूसलाधार बारिश, चार की मौत, पूरा शहर पानी पानी, ट्रेनें रोकी गयी, 14 फ्लाइट डायवर्ट appeared first on lagatar.in.
Mumbai : बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बुधवार शाम लगभग चार बजे मुंबई में शुरू हुई मूसलाधार बारिश रात करीब 11 बजे तक जारी रही. बारिश के कारण 4 लोगों की मौत हो गयी. अंधेरी में एक महिला नाले में बह गयी कल्याण में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत की खबर आयी. भारी बारिश के कारण पूरा शहर फिर जलमग्न हो गया.
Maharashtra rain: Severe waterlogging, traffic snarls witnessed in several parts of Mumbai, landslide at Mumbra bypass
Read @ANI Story | https://t.co/I1hNTuHApe#Mumbai #Rains #Maharastra #waterlogging pic.twitter.com/rtPSE7vOjO
— ANI Digital (@ani_digital) September 25, 2024
#WATCH | Maharashtra | Latest visuals from the sea near Bandra Reclamation in Mumbai, following torrential rains last evening.
A high tide of around 3.4 meters was expected here around 7.10 am. pic.twitter.com/A9ewZxqy0X
— ANI (@ANI) September 26, 2024
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | Train services resume after the city was affected by torrential rains last evening, causing train and traffic disruptions due to severe waterlogging. Visuals from Kurla Railway Station. pic.twitter.com/Kbn21hDhcB
— ANI (@ANI) September 26, 2024
मौसम विभाग के अनुसार बारिश के दौरान 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. इस कारण कई इलाकों में जलभराव देखा गया. यातायात प्रभावित हो गया. मुंबई में 5 घंटे में लगभग 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. हालात भयावह हो गये. BMC और TMC ने स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी.
लोग घंटों सड़कों, रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर फंसे रहे
बारिश के कारण यातायात प्रभावित हो गया. मध्य रेलवे ने कई ट्रेनें रोक दी. कई के रूट डायवर्ट किये गये. रनवे पर पानी भर जाने के कारण 14 फ्लाइटों के भी डायवर्ट किये जाने की सूचना है. सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया. लोग घंटों तक सड़कों, रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर फंसे रहे. कुछ रेलवे स्टेशनों पर जलभराव के कारण ट्रेन सेवाएं रद्द करनी पड़ीं, जिससे लोग स्टेशन पर ही फंस गये और कुछ लोग रेलवे पटरी पर चलते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचे. इसके अलावी पेड़ों के गिरने से कई इलाकों में फोन कनेक्शन और इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हो गयी.
बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर जायें, सतर्क रहें
कोलाबा वेधशाला में 70.4 मिमी और सांताक्रूज में 94.9 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा मानखुर्द में 276 मिमी, घाटकोपर में 259 मिमी, और पवई में 234 मिमी बारिश दर्ज की गयी. शाम 5 बजे से रात 10 बजे के बीच मुंबई सिटी में 87.79 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 167.48 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 95.57 मिमी बारिश होने की खबर है. BMC और पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की गयी है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर जायें, सतर्क रहें.
The post मुंबई में मूसलाधार बारिश, चार की मौत, पूरा शहर पानी पानी, ट्रेनें रोकी गयी, 14 फ्लाइट डायवर्ट appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?