मेलबर्न एयरपोर्ट पर महिला पत्रकार से उलझे विराट कोहली, वजह हैरान करने वाला…

LagatarDesk :   पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया (ब्रिस्बेन) के गाबा स्टेडियम में खेला गया. वहीं चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग-डे टेस्ट) से मेलबर्न में खेला जायेगा. टीम इंडिया अपने अगले मैच के लिए मेलबर्न पहुंच चुकी है. मेलबर्न पहुंचते ही विराट कोहली विवादों में फंस गये हैं. विराट कोहली […]

Dec 19, 2024 - 17:30
 0  1
मेलबर्न एयरपोर्ट पर महिला पत्रकार से उलझे विराट कोहली, वजह हैरान करने वाला…

LagatarDesk :   पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया (ब्रिस्बेन) के गाबा स्टेडियम में खेला गया. वहीं चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग-डे टेस्ट) से मेलबर्न में खेला जायेगा. टीम इंडिया अपने अगले मैच के लिए मेलबर्न पहुंच चुकी है. मेलबर्न पहुंचते ही विराट कोहली विवादों में फंस गये हैं. विराट कोहली की मेलबर्न एयरपोर्ट पर एक महिला पत्रकार से बहस हो गयी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो मेलबर्न के 7 न्यूज ने अपने एक्स पर डाला है. वीडियो में विराट कोहली काफी देर तक महिला रिपोर्टर से बहस करते नजर आये. वीडियो वायरल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में विराट कोहली की आलोचनाएं शुरू हो गयी है.

 बच्चे की तस्वीर खींचने पर फोटो जर्नलिस्ट से उलझ पड़े विराट  

दरअसल मेलबर्न की महिला पत्रकार और फोटो जर्नलिस्ट ने विराट कोहली के बच्चे की तस्वीर खींची और वीडियो बनाया. इसके बाद कोहली महिला पत्रकार पर भड़क गये. उन्होंने गुस्से में कहा कि मेरी भी कुछ प्राइवेसी है. आप मेरी इजाजत के बिना मेरे बच्चे की फोटो नहीं खींच सकते हैं. हालांकि मीडिया का कहना है कि उन्होंने विराट कोहली के बच्चे की तस्वीर नहीं ली है और ना ही उनका वीडियो बनाया है. यह बस एक गलतफहमी है.

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा चौथा टेस्ट मैच

बता दें कि पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. फिलहाल टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर है. इससे पहले तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया) के गाबा स्टेडियम में खेला गया था. टेस्ट मैच के आखिरी दिन खराब मौसम और बारिश के कारण मैच धुल गया और मैच को ड्रॉ करना पड़ा.

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow