मैथन : बीएसके कॉलेज  में निबंध प्रतियोगिता और सेमिनार का आयोजन

Maithan :  बीएसके कॉलेज में नमामि गंगे के तहत शनिवार को नदियों की स्वच्छता व साफ-सफाई को लेकर निबंध प्रतियोगिता और सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में दीपदान, गंगा आरती और रंगोली प्रतियोगिता के साथसाथ नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राहुल केसरी, लालू रविदास, प्रोफेसर कमलेश […]

Jun 1, 2024 - 17:30
 0  6
मैथन :  बीएसके कॉलेज  में निबंध प्रतियोगिता और सेमिनार का आयोजन

Maithan :  बीएसके कॉलेज में नमामि गंगे के तहत शनिवार को नदियों की स्वच्छता व साफ-सफाई को लेकर निबंध प्रतियोगिता और सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में दीपदान, गंगा आरती और रंगोली प्रतियोगिता के साथसाथ नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राहुल केसरी, लालू रविदास, प्रोफेसर कमलेश पांडे, डॉक्टर संध्या रानी, पंकज कुमार सिंह, संजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

पेड़-पौधे लगाना और नदियों की साफ-सफाई करना जरूरी

सेमिनार में एग्यारकुंड प्रखंड के बीपीओ श्रीकांत मंडल ने कहा कि आज के समय में नदियों को स्वच्छ रखना और पानी का संरक्षण करना जरूरी है. आज जो मौसम में बदलाव हो रहा है, इसका प्रमुख कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करना है. इससे पर्यावरण असंतुलित हो जाता है.  श्रीकांत मंडल ने कहा कि हम सब को अपने आसपास पेड़-पौधे लगाने चाहिए. साथ ही नदी-तालाब सहित पानी के स्त्रोतों को साफ और स्वच्छ रखना चाहिए, ताकि नदियों का जलस्तर नीचे ना जाये.  बीएसके कॉलेज के प्रोफेसर महावीर प्रसाद ने कहा कि आज के समय में जल संरक्षण की काफी आवश्यकता है, नहीं तो आने वाले समय में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow