मौसम विभाग : झारखंड, यूपी, मध्य प्रदेश के कई शहरों में हीटवेव चलने के आसार, झारखंड के कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना
New Delhi : मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड के अलग-अलग शहरों में हीटवेव चलने का अनुमान जताया है. बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में उमस रह सकती है.. राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है. […]
New Delhi : मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड के अलग-अलग शहरों में हीटवेव चलने का अनुमान जताया है. बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में उमस रह सकती है.. राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड के कई जिलों में बारिश की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड की राजधानी रांची, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, व पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम में बारिश होने की भी संभावना है. इन जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मानसून ने देश के दक्षिण भाग को लगभग कवर लिया है
जान लें कि मानसून ने देश के दक्षिण भाग को लगभग कवर लिया है. मानसून छह जून को महाराष्ट्र पहुंच गया गया है. साथ ही मानसून की इंट्री तेलंगाना और पूरे आंध्र प्रदेश में हो गयी है. तमिलनाडु भारी बारिश हो रही हैय पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में मानसूनी बारिश हो रही है. कर्नाटक में 2 जून को मानसून पहुंच गया है. 8 जून से इस राज्य में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.
गुरुवार की बात करें तो राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में कई स्थानों में तापमान 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के उत्तरी इलाके, ओडिशा, अंडमान और निकोबार में अगले पांच दिन हीटवेव जारी रह सकती है.
What's Your Reaction?