यूपीआई से सितंबर में हुए 20.64 लाख करोड़ के लेनदेन, ट्रांजैक्शन 15.04 अरब के पार

 NewDelhi :  यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए होने वाले लेनदेन का मूल्य सितंबर में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 20.64 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान ट्रांजैक्शन की संख्या भी सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 15.04 अरब हो गयी है. यह जानकारी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की ओर से […] The post यूपीआई से सितंबर में हुए 20.64 लाख करोड़ के लेनदेन, ट्रांजैक्शन 15.04 अरब के पार appeared first on lagatar.in.

Oct 1, 2024 - 17:30
 0  2
यूपीआई से सितंबर में हुए 20.64 लाख करोड़ के लेनदेन, ट्रांजैक्शन 15.04 अरब के पार

 NewDelhi :  यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए होने वाले लेनदेन का मूल्य सितंबर में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 20.64 लाख करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान ट्रांजैक्शन की संख्या भी सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 15.04 अरब हो गयी है. यह जानकारी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की ओर से मंगलवार को जारी किये गये डेटा से मिली. पिछले महीने यूपीआई पर प्रतिदिन 50.1 करोड़ लेनदेन हुए थे.

लगातार पांचवें महीने मासिक यूपीआई लेनदेन की वैल्यू 20 लाख करोड़ रुपये

यह लगातार पांचवां महीना है, जब मासिक यूपीआई लेनदेन की वैल्यू 20 लाख करोड़ रुपये रही है. सितंबर में आधार आधारित पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) से 10 करोड़ के करीब लेनदेन हुए हैं और इनकी वैल्यू 24,143 करोड़ रुपये थी. इमीडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) के जरिए सितंबर में 5.65 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन हुए हैं. इसमें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है. बीते महीने प्रतिदिन औसत 1.4 करोड़ आईएमपीएस लेनदेन हुए हैं और इनकी प्रतिदिन की औसत वैल्यू 18,841 करोड़ रुपये रही थी. सितंबर में फास्टैग में 31.8 करोड़ लेनदेन हुए हैं. इसमें 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस दौरान फास्टैग में 5,620 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ है और इसमें सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

देश में डिजिटल लेनदेन में तेजी से वृद्धि हो रही है

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सितंबर के यूपीआई के आंकड़े दिखाते हैं कि देश में डिजिटल लेनदेन में तेजी से वृद्धि हो रही है. वर्ल्डलाइन इंडिया में इनोवेशन, स्ट्रेटेजी और एनालिटिक्स के प्रमुख, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुनील रोंगला का कहना है कि इन आंकड़ों की सबसे अच्छी बात यह है कि जुलाई से लेकर सितंबर तक यूपीआई लेनदेन की वैल्यू 20.64 लाख करोड़ रुपये के ऊपर बनी हुई है, लेकिन लेनदेन की संख्या 14.44 अरब से बढ़कर 15.04 अरब पर पहुंच गई है, जो दिखाता है कि छोटे लेनदेन के लिए लोग पहले के मुकाबले ज्यादा यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं

The post यूपीआई से सितंबर में हुए 20.64 लाख करोड़ के लेनदेन, ट्रांजैक्शन 15.04 अरब के पार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow