यूपी उपचुनाव  :  चुनाव आयोग का एक्शन, सात पुलिस अधिकारी सस्पेंड , दलित लड़की की हत्या, सपा पर आरोप

करहल के बूथ संख्या 13 गांव कझरा में एक दलित समाज की बेटी हत्या बस इसलिए कर दी क्योंकि वो भाजपा को मतदान करने जा रही थी.  Lucknow :  यूपी की 9  सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कई जगहों पर हो हंगामा होने की खबर है.  सीसामऊ, कुंदरकी जैसी सीटों पर गड़बडी होने की […] The post यूपी उपचुनाव  :  चुनाव आयोग का एक्शन, सात पुलिस अधिकारी सस्पेंड , दलित लड़की की हत्या, सपा पर आरोप appeared first on lagatar.in.

Nov 21, 2024 - 05:30
 0  2
यूपी उपचुनाव  :  चुनाव आयोग का एक्शन,  सात पुलिस अधिकारी सस्पेंड , दलित लड़की की हत्या,  सपा पर आरोप

करहल के बूथ संख्या 13 गांव कझरा में एक दलित समाज की बेटी हत्या बस इसलिए कर दी क्योंकि वो भाजपा को मतदान करने जा रही थी. 

Lucknow :  यूपी की 9  सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कई जगहों पर हो हंगामा होने की खबर है.  सीसामऊ, कुंदरकी जैसी सीटों पर गड़बडी होने की बात सामने आयी है. समाजवादी पार्टी द्वारा शिकायतें किये जाने और अलग अलग माध्यमों से गड़बड़ी मिलने की खबर के बाद चुनाव आयोग की गाज पुलिस प्रशासन पर गिरी है. आयोग ने राज्य के सात अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. कानपुर के सीसामऊ में 2 पुलिस अधिकारी सस्पेंड हुए हैं. मुरादाबाद में तीन पुलिस अधिकारी और  मुजफ्फरनगर में दो पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है.

भाजपा प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी पर पत्थरबाजी के आरोप लगाये

सीसामऊ से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने समाजवादी पार्टी पर पत्थरबाजी के आरोप लगाये. हैं. . सुरेश अवस्थी ने कहा कि वे जब एक चौराहे से गुजर रहे थे तभी उनकी गाड़ी पर पथराव हुआ. सुरेश अवस्थी ने कहा कि सपा हार की हताशा में ऐसा कर रही है. इससे पहले सीसामऊ में ही भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये. भाजपा ने प्रशासन पर ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाया.

मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने वाले दो पुलिस अधिकारी निलंबित

जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने वाले दो पुलिस अधिकारियों SI अरुण कुमार सिंह और SI राकेश कुमार नादर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की शिकायत की थी. इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है.

दलित लड़की की हत्या, आरोप सपा नेता पर 

यूपी के करहल में वोटिंग के बीच एक दलित लड़की की हत्या की खबर है. भाजपा के करहल प्रत्याशी अनुजेश प्रताप ने दलित लड़की की हत्या का सपा पर आरोप लगाया है. उन्होंने ऐक्स पर पोस्ट किया है कि गुंडागर्दी की सारी हदें पार और इंसानियत को शर्मसार करते हुए करहल के बूथ संख्या 13 गांव कझरा में एक दलित समाज की बेटी हत्या बस इसलिए कर दी क्योंकि वो भाजपा को मतदान करने जा रही थी.

बीजेपी के हैंडल से पोस्ट किया गया है कि करहल में भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एक दलित बेटी को सपाई प्रशांत यादव और उसके साथियों ने इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने भाजपा को वोट देने की बात कही थी.  उधर,लड़की के घरवालों ने कहा कि लड़की ने बीजेपी को वोट करने के लिए कहा था.

 

The post यूपी उपचुनाव  :  चुनाव आयोग का एक्शन, सात पुलिस अधिकारी सस्पेंड , दलित लड़की की हत्या, सपा पर आरोप appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow