रांची: आदिवासी छात्र संघ ने फूंका सीएम का पुतला
Ranchi: आदिवासी छात्र संघ के सैकड़ों विद्यार्थियों ने जेल चौक पर रविवार को सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. छात्रों ने कहा कि मणिपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा व उपद्रव की आग बुझी नहीं की अब झारखंड के पाकुड़ जिले के केकेएम आदिवासी छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला उजागर हो गया. इससे पहले […] The post रांची: आदिवासी छात्र संघ ने फूंका सीएम का पुतला appeared first on lagatar.in.
Ranchi: आदिवासी छात्र संघ के सैकड़ों विद्यार्थियों ने जेल चौक पर रविवार को सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. छात्रों ने कहा कि मणिपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा व उपद्रव की आग बुझी नहीं की अब झारखंड के पाकुड़ जिले के केकेएम आदिवासी छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला उजागर हो गया. इससे पहले विभिन्न छात्रावास के विद्यार्थी करमटोली छात्रावास से पैदल मार्च करते हुए जेल चौक पहुंचे. जहां रेली सभा में तब्दील हो गई. वहा पहुंचकर छात्रों ने सीएम मुर्दाबाद, पाकुड़ एसपी मुर्दाबाद के नारे लगाये. केंद्रीय अध्यक्ष सुशिल उरांव ने कहा कि केकेएम आदिवासी छात्रावास पाकुड़ में सो रहे छात्रों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. लोगों ने कहा कि जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाए. सरकार दोषी पुलिसकर्मियों पर कारवाई नहीं किया तो राज्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा. मौके पर बिरसा उरांव, अजय उरांव, प्रदीप उरांव, प्रकाश भगत, बबलु उरांव, परमात्मा उरांव,आशिष उरांव, सागर उरांव समेत सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली बेसमेंट हादसा : IAS कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह गिरफ्तार
The post रांची: आदिवासी छात्र संघ ने फूंका सीएम का पुतला appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?