रांची: राधा-कृष्ण मंदिर में दूसरे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Ranchi: राज्य का सबसे बड़ा राधा-कृष्ण मंदिर श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम मंदिर मे उद्घाटन के दूसरे दिन सोमवार को पुंदाग में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. भक्तों ने मंदिर एवं शीशमहल में विराजमान भगवान श्री राधा-कृष्ण का दर्शन किए. लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया. चार दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन यजमान सुनीता अग्रवाल, राजू […]

Jan 7, 2025 - 05:30
 0  1
रांची: राधा-कृष्ण मंदिर में दूसरे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Ranchi: राज्य का सबसे बड़ा राधा-कृष्ण मंदिर श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम मंदिर मे उद्घाटन के दूसरे दिन सोमवार को पुंदाग में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. भक्तों ने मंदिर एवं शीशमहल में विराजमान भगवान श्री राधा-कृष्ण का दर्शन किए. लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया. चार दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन यजमान सुनीता अग्रवाल, राजू अग्रवाल एवं परिवार के सभी सदस्यों और संस्था के सदस्यों ने प्रेम से श्रीमद्भागवत का पूजन किया. स्वामी श्री सदानंद जी महाराज, टहल किशोर महाराज, स्वामी श्यामानंद महाराज, जगत राज महाराज व मोहन प्रियाचार्य जी महाराज को माल्यार्पण किया. श्रद्धालु भक्तों के साथ श्रीमद् भागवत सार कृष्ण अमृत कथा, वाणी चर्चा, बीतक कथा की गई. श्रीमद् भागवत की आरती की गई. कथा की अमृत वर्षा की गई

सकारात्मक सोच के साथ चिंतन करेंः सदानंद 

.श्री राधा-कृष्ण मंदिर मे दूसरे दिन श्री कृष्ण कथा के व्यास पीठ पर विराजमान संत शिरोमणि श्री स्वामी सदानंद महाराज ने भक्तों को संबोधित किया. कहा कि जो लोग विषय चिंतन में लगे रहते हैं. उनकी इंद्रिय विषयों में फंस जाती है. उनको उन्हीं की ओर खींच लेती है. जैसे जलाशय के तीर पर उगे पेड़ आदि खेल खेलते हैं. उसी प्रकार इंद्रियां शक्ति मन बुद्धि विचार शक्ति को हर लेती है. इसलिए सकारात्मक सोच के साथ चिंतन करें. श्री हरि की लीलाओं कथन और श्रवण से भगवती स्मृति बने रहने के कारण सुगमता से भगवत प्राप्ति कर सकते हैं.

कृष्ण को अपना हृदय समर्पित कर दिया

गोपियों का जीवन सफल है. सारे संसार के लिए पूजनीय हो. क्योंकि भगवान श्री कृष्ण को लोग अपना हृदय से समर्पित कर दिया है. भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला सुनाते हुए कहा कि श्रीकृष्ण को जिस भाव से याद किया है. वे उसी भाव में आकर गोप गोपियों को आनंद प्रदान किया. भगवान तो अंतर्यामी हैं. वह यहां भक्तों की भावना समझते हैं. वह भक्तों के भेष में अनेक लीला करते है. भक्तों का आनंदित किया. गिराज पर्वत उठाकर ब्रिज बालाओं की इच्छा पूरी की.

स्वामी मोहन ने श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान की चर्चा की

सुंदर भजन सरवन कराकर आनंद विभोर कर दिया. सुमधुर भजनों एवं मनमोहन झांकियां प्रस्तुत की गई. इसे देखकर भक्तों ने खूब आनंद लिया. पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया. भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय पूरा मंदिर परिसर कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा. श्रद्धालु आनंदित भाव-विभोर हो गए. संत श्री सदानंद जी महाराज ने प्रवचन में भजनों से श्रीमद् भागवत कथा की महिमा बताए.

ये रहे मौजूद

मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ,श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, सचिव मनोज चौधरी, कोषाध्यक्ष नवल अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सराफ, अनिल कुमार अग्रवाल, विशाल जालान, अजय खेतान, मनीष जालान, वेंकट गाड़ोदिया, निर्मल छावनिका, चिरंजी लाल खंडेलवाल, पूनम अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, विष्णु सोनी, अशोक लाठ, सुनील पोद्दार, सुरेश अग्रवाल, मनीष सोनी, ओम सरावगी, गोविंद अग्रवाल, सुरेश भगत, नितिन मोदी, दीपक चौधरी, नंदू चौधरी, जयप्रकाश मित्तल, मोहनलाल खंडेलवाल, शिव भगवान अग्रवाल, शिव पोद्दार, शोभा अग्रवाल, संजय सर्राफ के अलावे बड़ी संख्या मे भक्तगण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – मंईयां योजना : सीएम ने 56 लाख महिलाओं के खातों में 415 करोड़ की राशि ट्रांसफर की, पहली बार हर खाते में 2500

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow