Jamshedpur : गणेश हांसदा में देश सेवा का जुनून था – डॉ. चौधरी
Jamshedpur (Anand Mishra) : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में रविवार को गलवान के शहीद गणेश हांसदा का शहादत दिवस मनाया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार झा, घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी, एलबीएसएम कॉलेज के डॉ विनय कुमार गुप्ता, समाजसेवी शंकर पाठक, सौरभ वर्मा समेत एनसीसी कैडेट्स ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि […]
Jamshedpur (Anand Mishra) : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में रविवार को गलवान के शहीद गणेश हांसदा का शहादत दिवस मनाया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार झा, घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के चौधरी, एलबीएसएम कॉलेज के डॉ विनय कुमार गुप्ता, समाजसेवी शंकर पाठक, सौरभ वर्मा समेत एनसीसी कैडेट्स ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए. मुख्य अतिथि घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य व एलबीएसएम कॉलेज के पूर्व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डाआर के चौधरी ने कहा कि वीर शहीद गणेश हांसदा बहुत ही अनुशासित, ईमानदार, कठिन परिश्रम करनेवाले कैडेट्स थे. वे अपने गांव से भोर के तीन बजे ही चल कर समय से एलबीएसएम कॉलेज एनसीसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले आते थे. उनके अंदर देश की सेवा करने का जुनून था. गलवान घाटी की झड़प में अगर वे चाहते तो भागकर अपनी जान बचा सकते थे, लेकिन उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर चीनी सैनिकों के साथ लड़ाई की और शहीद हो गये.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : सांप के डंसने से चेकाम गांव के 18 वर्षीय युवक की मौत
डॉ. चौधरी ने एनसीसी कैडैट्स को उनके आदर्श पर चलने की प्रेरणा दी
इस क्रम में डॉ चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स को उनके आदर्श पर चलने की प्रेरणा दी. प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने कहा कि शहीद गणेश हांसदा हमारे कॉलेज एवं राज्य के साथ ही देश के लिए गौरव हैं. शहीद गणेश हंसदा के ऊपर एक अच्छी फिल्म भी बनी है, जिसमें उनके बड़े भाई ने गणेश हंसदा का मुख्य किरदार निभाया है. उन्होंने कैडेट्स को उनसे प्रेरणा लेकर अग्नि वीर योजना एवं सैनिक बहाली में शामिल होकर अपने देश की रक्षा के लिए तैयार होने की प्रेरणा दी. विशिष्ट अतिथि समाजसेवी व व्यवसायी शंकर पाठक ने भी कैडेट्स को संबोधित किया और शहीद गणेश हांसदा से प्रेरणा लेने की सीख दी. कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनय कुमार गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन सौरभ वर्मा ने किया. इस अवसर पर अनिल मार्डी, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार सोरेन, गोमा हो, दिलीप हांसदा समेत अन्य उपस्थित थे.
What's Your Reaction?