Ghatshila : ब्रेन मलेरिया से कराह रहा गुड़ाझोर, मेडिकल टीम गांव पहुंच ग्रामीणों का किया जांच

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड के गुड़ाझोर गांव मलेरिया और ब्रेन मलेरिया से लोग कराह रहे हैं. कई लोगों का इलाज घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भी चल रहा है. गांव में फैली इस बीमारी की सूचना मिलने पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम दुलाल चन्द्र हांसदा एवं सतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गुड़ाझोर गांव […]

Jun 16, 2024 - 17:30
 0  3
Ghatshila : ब्रेन मलेरिया से कराह रहा गुड़ाझोर, मेडिकल टीम गांव पहुंच ग्रामीणों का किया जांच

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड के गुड़ाझोर गांव मलेरिया और ब्रेन मलेरिया से लोग कराह रहे हैं. कई लोगों का इलाज घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भी चल रहा है. गांव में फैली इस बीमारी की सूचना मिलने पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम दुलाल चन्द्र हांसदा एवं सतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गुड़ाझोर गांव पहुंची. वहां लगभग 92 लोगों की स्लाइड जांच कर खून का सेंपल लिया गया. हालांकि इसमें से दो लोगों में ही मलेरिया पाया गया. जानकारी के अनुसार गुड़ाझोर गांव में पिछले लगभग एक सप्ताह से दर्जनों महिला-पुरुष एवं बच्चे-बच्ची तेज बुखार से ग्रसित थे. इसमे से दीपाली सिंह, 9 (वर्ष), टुसू सिंह (11 वर्ष), पार्वती सिंह (30 वर्ष) की हालत बिगड़ने पर शनिवार की देर शाम घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस मौके पर चिकित्सकों ने बताया कि जांच के दौरान गुड़ाझोर गांव में सिर्फ दो लोगों में ही मलेरिया के लक्षण पाये गये हैं. वैसे लोग जिन्हें सामान्य बुखार है, उन्हें भी जरुरत के अनुसार दवा दी गई है. अभी स्थिति नियंत्रण में है. ग्रामीणों को सलाह दी गई है कि किसी की ज्यादा तबीयत खराब होने पर तत्काल घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा जाये.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गणेश हांसदा में देश सेवा का जुनून था – डॉ. चौधरी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow