रांची लोकसभा  : जो पहले मतदान करेगा, उसे गुलाब का फूल दिया जायेगा   

 Ranchi : रांची लोकसभा  क्षेत्र में  मतदान को लेकर सभी बूथों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में   मजिस्ट्रेट और अंचल सीओ ने बालकृष्णा प्लस 2 हाई स्कूल, आजाद हाई स्कूल, हरमू क्राउन पब्लिक स्कूल, उर्दू मध्य विद्यालय, गुरुनानक स्कूल,  कोनका स्कूल, एलईबीबी.उच्च विदयालय ओसीसी में निरीक्षण किया. बालकृष्णा प्लस 2 स्कूल […]

May 25, 2024 - 05:30
 0  2
रांची लोकसभा  : जो पहले मतदान करेगा, उसे गुलाब का फूल दिया जायेगा   
रांची लोकसभा  : जो पहले मतदान करेगा, उसे गुलाब का फूल दिया जायेगा   

 Ranchi : रांची लोकसभा  क्षेत्र में  मतदान को लेकर सभी बूथों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में   मजिस्ट्रेट और अंचल सीओ ने बालकृष्णा प्लस 2 हाई स्कूल, आजाद हाई स्कूल, हरमू क्राउन पब्लिक स्कूल, उर्दू मध्य विद्यालय, गुरुनानक स्कूल,  कोनका स्कूल, एलईबीबी.उच्च विदयालय ओसीसी में निरीक्षण किया. बालकृष्णा प्लस 2 स्कूल की  बीएलओ वंदना मिश्रा व माधुरी पांडेय ने बताया कि यहा पर दो बूथ बनाये  गये  हैं. सुबह 6 बजे से मतदान शुरू हो जायेगा, .जो पहले मतदान करेगा. उसे गुलाब का फूल दिया जायेगा. मतदाताओं को परेशानी न हो इसे लेकर आठ टीमें गठित की गयी है. गर्मी से राहत के लिए कोल्ड ड्रिंक,  ठंडा पानी, नींबू पानी,  विकलांग के लिएव्हिलचेयर, ग्लूकोज आदि की व्यवस्था की गयी  है.

आजाद हाई स्कूल  में  चार बूथ बनाये गये हैं

लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए आजाद हाईस्कूल में चार बूथ बनाये गये हैं. सभी बूथों पर लाइट, टेंट, पानी कीव्यवस्था की गयी है. विकलांग व्यक्ति के लिए एक व्हिलचेयर की व्यवस्था  है. मतदाताओ को गर्मी से राहत दिलाने के लिए अलग से टेंट लगाया गया है.

एलईबीबी उच्च विदयालय ओसीसी में दो बूथ 

मजिस्टेट सचिन कुमार ने बताया एलईबीबी उच्च विदयालय  में दो बूथ बनाये गये हैव. मतदाताओ के प्रवेश द्वार के सामने टेंट लगाया गया है. जहां पर अपना पहचान पत्र दिखाकर वोट देने रूम में लोग जायेंगे  गर्मी को देखते हुए पानी की भी व्यवस्था की गयी है.

रांची सीओ मुंशीराम ने बताया कि सभी बूथो में पूरी तैयारी कर गयी है.  मतदाताओ को सुविधा पर ज्यादा ध्यान दिया जायेगा.. सभी बूथों पर गर्मी से बचने के लिए टेंट लगाये गये है.मतदाताओ को परेशानी न हो इसके लिए  बीएलओ ने पूरी तैयारी कर ली है. बूथों के हिसाब से टेंट, लाईट और पुलिस की तैनाती की गयी है.

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow