रांची: सदर अस्पताल के कैंसर वार्ड में 500 कीमोथेरेपी कंप्लीट
Ranchi: सदर अस्पताल रांची के कैंसर वार्ड में बुधवार को 500 कीमोथेरेपी कंप्लीट हो गए. 8 महीने पहले सदर अस्पताल में यह कैंसर विभाग शुरू किया गया था. जहां कुल 500 लोगों का कीमोथेरेपी आज कंप्लीट हो गया. जो मुख्य कैंसर के पेशेंट सदर अस्पताल में इलाजरत हैं उनमें महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर, मुंह का […]
Ranchi: सदर अस्पताल रांची के कैंसर वार्ड में बुधवार को 500 कीमोथेरेपी कंप्लीट हो गए. 8 महीने पहले सदर अस्पताल में यह कैंसर विभाग शुरू किया गया था. जहां कुल 500 लोगों का कीमोथेरेपी आज कंप्लीट हो गया. जो मुख्य कैंसर के पेशेंट सदर अस्पताल में इलाजरत हैं उनमें महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर, मुंह का कैंसर, बच्चों और वृद्धों में ब्लड कैंसर, पेट का कैंसर और ब्लड कैंसर है. यहां सदर अस्पताल में जो कीमोथेरेपी दिया जा रहा है वह आयुष्मान के माध्यम से बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है. अभी तक ओपीडी के माध्यम से लगभग 1000 मरीज को देखा जा चुका है. 1 दिन में करीब करीब 15 से 20 कैंसर के मरीज ओपीडी में आते हैं जो कि झारखंड के अलग-अलग जिलों से और झारखंड के बाहर से भी आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – मुंबई : BMW हिट-एंड-रन मामले में कार्रवाई, बार का अवैध हिस्सा बुलडोज, मिहिर शाह हो चुका है गिरफ्तार
What's Your Reaction?