रांची: JCERT के उपनिदेशक से मिला उर्दू शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल
Ranchi: झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जेसीईआरटी (JCERT) के उपनिदेशक बांके बिहारी सिंह से मिला और ज्ञापन सौंपा. उन्होंने जेसीईआरटी द्वारा जारी आदेश की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जेसीईआरटी ने पत्रांक 1247 में 30 अगस्त 2024 द्वारा जारी कर कहा गया था कि वर्ष 2025 से राज्य के उर्दू विद्यालयों एवं […]
Ranchi: झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जेसीईआरटी (JCERT) के उपनिदेशक बांके बिहारी सिंह से मिला और ज्ञापन सौंपा. उन्होंने जेसीईआरटी द्वारा जारी आदेश की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जेसीईआरटी ने पत्रांक 1247 में 30 अगस्त 2024 द्वारा जारी कर कहा गया था कि वर्ष 2025 से राज्य के उर्दू विद्यालयों एवं सामान्य विद्यालयों के लिए पृथक अवकाश तालिका जारी की जायेगा, लेकिन विभाग ने अपने ही आदेश का अवहेलना किया और एकीकृत अवकाश तालिका जारी कर दी गई.
कहा कि इसमें गत वर्ष की गलतियों को सुधारा नहीं गया. जिस कारण दो अवकाश तीसरे शनिवार को, आठ अवकाश शुक्रवार को दे दिये गये. मालूम हो कि प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को पूर्व से ही स्कूलों में अवकाश रहता है एवं शुक्रवार को उर्दू स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश रहता है. संघ ने उपरोक्त दोनों गलतियों को सुधारते हुए प्रारंभिक (प्राथमिक व मध्य) विद्यालयों का पृथक अवकाश तालिका जारी करने की मांग की है.
अवकाशों पर भी विभाग अपने स्तर से कर रहा विचार
संघ ने शबे बरात व अलविदा जुम्मा (रमजान माह का अंतिम शुक्रवार) को स्थानीय अवकाश की श्रेणी से हटाकर सामान्य अवकाश की श्रेणी में रखने की अपील की. उपनिदेशक ने कहा कि तीसरे शनिवार की दो छुट्टियों को ग्रीष्मावकाश में जोड़ा जायेगा तथा उर्दू स्कूलों के शुक्रवार को पड़ने वाले आठ अवकाशों पर भी विभाग अपने स्तर से निदेशित किये जाने के लिए विचार कर रहा है. प्रतिनिधिमंडल में संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद, मकसूद जफर हादी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – डॉ मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने मुखाग्नि दी
What's Your Reaction?