राजधानी के इस स्कूल को न तो बच्चों की फ्रिक, ना ही सरकारी आदेश की परवाह
Ranchi : झारखंड में गर्मी को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को 15 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया है. लेकिन रांची के कोकर स्थित डॉन बॉस्को स्कूल ने इस आदेश को ताक पर रखकर स्कूल खोला है. गुरुवार को भीषण गर्मी में डॉन बॉस्को स्कूल से बच्चे बाहर निकलते देखे गये. […]
Ranchi : झारखंड में गर्मी को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को 15 जून तक बंद करने का आदेश जारी किया है. लेकिन रांची के कोकर स्थित डॉन बॉस्को स्कूल ने इस आदेश को ताक पर रखकर स्कूल खोला है. गुरुवार को भीषण गर्मी में डॉन बॉस्को स्कूल से बच्चे बाहर निकलते देखे गये. मामले की जानकारी ली गयी तो पता चला की यूकेजी से कक्षा आठवीं तक के छात्रों का Periodic Test चल रहा है. स्कूल द्वारा जारी टेस्ट शिड्यूल के अनुसार, टेस्ट के बाद सुबह 8.45 तक छात्र घर जा सकते हैं. शिड्यूल में 13 से 15 जून तक टेस्ट होने हैं. इस मामले पर स्कूल के वेबसाइट पर दिये गये नंबर पर बात कर पक्ष लेने की कोशिश की गयी. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. बता दें कि 13 जून को शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था.
What's Your Reaction?