राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस

NewDelhi : संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. रोज बवाल मच रहा है. राज्यसभा में आज शुक्रवार को भी भारी हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि मैंने आपको बहुत बर्दाश्त किया है, आपको एक किसान का बेटा बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इस […]

Dec 13, 2024 - 17:30
 0  2
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस

NewDelhi : संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. रोज बवाल मच रहा है. राज्यसभा में आज शुक्रवार को भी भारी हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि मैंने आपको बहुत बर्दाश्त किया है, आपको एक किसान का बेटा बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इस पर कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया कि आप किसान के बेटे हैं तो मैं भी मजदूर का बेटा हूं. भारी हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक स्थगित कर दी गयी.

सत्तारूढ़ दल स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहा हैं

हालांकि इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संविधान पर चर्चा की मांग हमने की थी. आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग कर रहा हैं. देश में गवर्नेंस ठीक नहीं है, इसलिए संविधान पर चर्चा जरूरी है. वन नेशन, वन इलेक्शन बिल से जुड़े सवाल पर खड़गे ने कहा कि अभी बिल में क्या है और क्या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है. जब बिल सदन में आयेगा तो हम उस पर चर्चा करेंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow