राज्यसभा : खड़गे पर बरसे जेपी नड्डा, सभापति को चेयर लीडर कहा था, सोरोस-सोनिया रिश्ते पर सवाल उठाया

NewDelhi : राज्यसभा में आज गुरुवार को सदन के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच भारी हंगामा देखने को मिला. हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चल पायी और कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. विपक्ष […]

Dec 12, 2024 - 17:30
 0  1
राज्यसभा : खड़गे पर बरसे जेपी नड्डा, सभापति को चेयर लीडर कहा था, सोरोस-सोनिया रिश्ते पर सवाल उठाया

NewDelhi : राज्यसभा में आज गुरुवार को सदन के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच भारी हंगामा देखने को मिला. हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चल पायी और कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

विपक्ष के नेता को संसद में बोलने नहीं दिया गया

इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राज्यसभा में नेता सदन(जेपी नड्डा )को बोलने दिया गया, लेकिन विपक्ष के नेता को संसद में बोलने नहीं दिया गया.  यह विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी का अपमान है.  जब विपक्ष संसद में कोई मुद्दा उठाता है, तो राज्य सभा के चेयरमैन कहते हैं कि कुछ भी रिकॉर्ड पर नहीं जायेगा, लेकिन जब सत्ता पक्ष के सदस्य खड़े होते हैं तो सब कुछ रिकॉर्ड पर जाता है.  सदन को एकतरफा चलाया जा रहा है, हम इसकी निंदा करते हैं.  सत्ता पक्ष अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहता है.   

<

/div>
इससे पहले सदन के नेता(भाजपा) जेपी नड्डा ने श्री धनखड़ के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर तीखी प्रतिक्रिया दी. आरोप लगाया कि धनखड़ जैसे संवैधानिक पद पर बैठे वरिष्ठ व्यक्ति को विपक्ष बार-बार अपमानित कर रहा है.

 खड़गे ने कल सभापति पर अपमानजनक टिप्पणी की

राहुल का नाम लिये बिना याद दिलाया कि एक बार कांग्रेस का वरिष्ठ नेता संसद परिसर में धनखड़ जी की मिमिक्री का वीडियो बनाते हुए देखा गया था. श्री नड्डा ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल सभापति पर अपमानजनक टिप्पणी की. सदन के चेयरमैन को चेयरलीडर कहा गया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चेयर की आलोचना की. यह निंदनीय है. इसकी जितनी भर्त्सना की जाये, कम होगी, उन्होंने(मल्लिकार्जुन खड़गे) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि उनको मौका नहीं दिया जाता.

 धनखड़ सरकारी प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं

जान लें कि बुधवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़गे ने आरोप लगाया था कि धनखड़ एक सरकारी प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं. एक स्कूल के प्रधानाध्यापक की तरह काम कर रहे हैं, अक्सर अनुभवी विपक्षी नेताओं को उपदेश देते हैं और उन्हें सदन में बोलने से रोकते हैं.

कांग्रेस को प्रजातांत्रिक परंपराओं में रुचि नहीं  है

जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को याद दिलाया कि आपको एक नहीं अनेक बार चैंबर में बुलाया गया है. चेयर की ओर से विपक्ष के नेता को लिखित लेटर दिया गया है. लेकिन विपक्ष के नेता(खड़गे) ने हमेशा इसे इग्नोर किया. यह साफ दर्शाता है कि प्रजातांत्रिक परंपराओं में आपकी कितनी रुचि है. जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से चेयरमैन को चेयर लीडर कहा गया संवैधानिक पद को इस तरीके से डीमीन करने का आपने जो प्रयास किया है, उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी

देश को भटकाने के प्रयास को देश माफ नहीं करेगा

जेपी नड्डा ने  कहा, आज आप बहुत चिंता कर रहे हैं प्रजातांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक पदों की. नड्डा ने कांग्रेस पर बरसते हुए कहा, देश जानना चाहता है कि सोरोस और सोनिया जी का क्या रिश्ता है. देश को भटकाने का जो प्रयास है, देश माफ नहीं करेगा. इस तरह से संवैधानिक पदों की गरिमा को ठेस पहुंचाने का जो प्रयास है, उसकी निंदा करते हुए निंदा प्रस्ताव लाने की बात कहता हूं. इस दौरान विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow