रामगढ़: घरों और स्कूल में चोरी मामले में दो गिरफ्तार

Ramgarh: रजरप्पा थाना क्षेत्र के माइल चितरपुर में बीते 9-10 जून की रात तीन घरों और स्कूल में हुई चोरी की घटना का रामगढ़ पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. मामले में एक युवक सहित उसके नाबालिग सहयोगी को पकड़ा गया है. आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी का सामान खरीदने वाले एक […]

Jun 16, 2024 - 05:30
 0  4
रामगढ़: घरों और स्कूल में चोरी मामले में दो गिरफ्तार
chori

Ramgarh: रजरप्पा थाना क्षेत्र के माइल चितरपुर में बीते 9-10 जून की रात तीन घरों और स्कूल में हुई चोरी की घटना का रामगढ़ पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. मामले में एक युवक सहित उसके नाबालिग सहयोगी को पकड़ा गया है. आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी का सामान खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर घरों से चोरी हुए सामान बरामद कर लिये गये हैं. मामले का खुलासा करते हुए रामगढ़ एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि बीते 9 जून की रात माइल चितरपुर के तीन घरों में वेंटीलेटर तोड़ कर अज्ञात चोर अंदर घुस गये. चोरों ने पीतल का बर्तन, पूजा का सामान और मोबाइल चोरी कर लिया. उसी रात राजकीय बुनियादी विद्यालय चितरपुर में जलमीनार में लगे सोलर प्लेट कोकी भी चोरी हुई. इस संदर्भ में रजरप्पा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गयी थी. चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करने के लिए रामगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. टीम ने अनुसंधान के क्रम में दो संदिग्ध खुर्शीद आलम (20) व उसके नाबालिग सहयोगी को पकड़ा. पूछताछ में दोनों ने चोरी किए गए सामानों को पवन कुमार (33) नामक युवक को बचने की बता बताई. फिर उसे भी चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

तीन सोलर प्लेट व एक टुल्लू पंप बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन पीस पांच केवी का सोलर प्लेट, तीन मोबाइल, एक टुल्लू पंप सहित पीतल के बर्तन और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति बरामद की. वहीं कांड में फरार दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, दारोगा अशोक कुमार, दारोगा रंजीत कुमार महतो, दारोगा निरंजन कुमार सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें – तिसरी में 316 बोतल अवैध शराब लदा वाहन जब्त समेत गिरिडीह की 2 खबरें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow