रामगढ़ : डीएवी बरकाकाना में मनाया गया मातृ दिवस
Ramgarh: डीएवी बरकाकाना में रविवार को मदर्स डे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया था. इसमें छात्र-छात्राओं की मातायें व प्राचार्य मो. मुस्तफा मजीद शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित माताओं द्वारा संयुक्त रूप से की गई. कार्यक्रम के दौरान 12वीं की छात्राओं ने मां […]
Ramgarh: डीएवी बरकाकाना में रविवार को मदर्स डे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया था. इसमें छात्र-छात्राओं की मातायें व प्राचार्य मो. मुस्तफा मजीद शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित माताओं द्वारा संयुक्त रूप से की गई. कार्यक्रम के दौरान 12वीं की छात्राओं ने मां ओ मेरी मां प्यारी मां…., कितनी अच्छी है कितनी प्यारी है कितनी भोली है मेरी मां…., मैया की चरणों में गिर कर आंसू मोती बन जाते, कही और गिरता तो बेकार हो जाते… आदि गीत गाकर सभी को भावुक कर दिया. वहीं शिक्षक रंजीत सिंह व विनोद कुमार द्वारा भी मां के नाम गीत गाकर मां के महत्व को समझाया गया. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल माताओं व विद्यालय की शिक्षिकाओं ने रैंपवाक किया. प्राचार्य मुस्तफा मजीद ने कहा कि मां शब्द से ही आत्मिक शांति वा शक्ति मिलती है. मां के बिना संसार अधूरा है. उन्होंने सभी से सदैव मां का सम्मान करने तथा अपने अभिभावकों को कभी भी दुखी नहीं करने की बात कही. मौके पर 12वीं कक्षा के सभी छात्रों की माताएं, स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें-डिस्पैच सेंटर नहीं पहुंचनेवाले 36 मतदान कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
What's Your Reaction?