रामगढ़: सरना स्थल पर सरहुल महोत्सव का आयोजन
Ramgarh: बोरोविंग स्थित सरना स्थल पर शुक्रवार को सरहुल महोत्सव कार्यक्रम हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी छात्र संघ रामगढ़ के जिला सचिव जगनारायण बेदिया व विशिष्ट अतिथि विशाल स्पंज के प्रबंधक रमेश तिवारी, पन्नालाल महतो उर्फ बर्डमैन मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने कहा की प्रकृति की पूजा करने की सीख देता है […]

Ramgarh: बोरोविंग स्थित सरना स्थल पर शुक्रवार को सरहुल महोत्सव कार्यक्रम हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी छात्र संघ रामगढ़ के जिला सचिव जगनारायण बेदिया व विशिष्ट अतिथि विशाल स्पंज के प्रबंधक रमेश तिवारी, पन्नालाल महतो उर्फ बर्डमैन मौजूद थे.
मुख्य अतिथि ने कहा की प्रकृति की पूजा करने की सीख देता है सरहुल. यह पर्व जल जंगल जमीन से जुड़ी है. क्योंकि हमलोग पेड़ पौधा की पूजा करते हैं. जिससे उनसे हमें जीवन की प्राप्ति होती है. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत सरना समिति के सदस्यों द्वारा पगड़ी पहनाकर किया गया.
इससे पूर्व पहान कालीचरण मुंडा द्वारा आदिवासी रीति रिवाज के साथ सरना स्थल में पूजा अर्चना किया गया. तत्पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया. देर शाम तक सभी लोग मांदर की थाप पर झूमते रहे. मंच का संचालन सुनील मुंडा एवं जगरनाथ बेदिया ने किया.
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित मुंडा, उपाध्यक्ष जगरनाथ बेदिया, सचिव किशोर बेदिया, उपसचिव सूरज मुंडा, कोषाध्यक्ष राम जतन मुंडा, उप कोषाध्यक्ष अजय मुंडा मौजूद थे. इसके अलावे मंजूर खान, सतीश मुंडा, गोड़ाईत महा करमाली, सुधीर अकेला, बागी मुंडा, सनोज मुंडा, शिवनंदन मुंडा, बढ़न बेदिया, जेठू, इंदर, महेंद्र, बीरबल मुंडा, रामप्रवेश, गौतम मुंडा, जीतेन्द्र मुंडा सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
What's Your Reaction?






