राहुल गांधी ने कहा, हिन्दुस्तान को दिशा देने में रायबरेली की बड़ी भूमिका है…
RaeBareli : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि हिन्दुस्तान को दिशा देने में रायबरेली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और आज उसकी भूमिका होनी चाहिए कि वह उत्तर प्रदेश को विकास का रास्ता दिखाये. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें रायबरेली जाते वक्त मैं और प्रियंका कुछ देर के लिए बचपन […]
RaeBareli : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि हिन्दुस्तान को दिशा देने में रायबरेली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और आज उसकी भूमिका होनी चाहिए कि वह उत्तर प्रदेश को विकास का रास्ता दिखाये. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रायबरेली जाते वक्त मैं और प्रियंका कुछ देर के लिए बचपन की गलियों से भी होकर गुज़रे।
बहुत सी खट्टी-मीठी यादें हैं, दादी का ज्ञान, पापा की पसंदीदा जलेबियां, प्रियंका के बनाए केक, ऐसा लगता है जैसे सब कल की ही बात हो।
बचपन से हमारा राजनीति से गहरा रिश्ता रहा है, पर राजनीति कभी… pic.twitter.com/fOdCMyFN5V
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 18, 2024
कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ रायबरेली को लेकर आपस में बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किया .
बचपन से हमारा राजनीति से गहरा रिश्ता रहा है
उन्होंने कहा, रायबरेली जाते वक्त मैं और प्रियंका कुछ देर के लिए बचपन की गलियों से भी होकर गुज़रे बहुत सी खट्टी-मीठी यादें हैं, दादी का ज्ञान, पापा की पसंदीदा जलेबियां, प्रियंका के बनाये केक, ऐसा लगता है जैसे सब कल की ही बात हो. राहुल गांधी ने कहा, बचपन से हमारा राजनीति से गहरा रिश्ता रहा है, पर राजनीति कभी हमारे रिश्तों के बीच नहीं आयी.
रायबरेली ने आजादी की लड़ाई में रास्ता दिखाया
उन्होंने वीडियो में कहा, हिन्दुस्तान को प्रगति देने और दिशा देने में रायबरेली की एक बहुत बड़ी भूमिका है रायबरेली वर्षों से उत्तर प्रदेश का राजनीतिक और वैचारिक केंद्र रहा है. रायबरेली ने आजादी की लड़ाई में रास्ता दिखाया.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, आज रायबरेली की यह भूमिका होनी चाहिए कि वह पहले उत्तर प्रदेश को प्रगति और विकास का रास्ता दिखाये और फिर उत्तर प्रदेश हिन्दुस्तान को प्रगति और विकास का रास्ता दिखाये. बता दें कि रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को वोट डाले जायेंगे.
What's Your Reaction?