हरियाणा : अवैध खनन मामले में ED ने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को किया गिरफ्तार
Hariyana : हरियाणा में इन्फोर्समेंंट डायरेक्टोरट (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने अवैध खनन मामले में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है. सुरेंद्र पवार की गिरफ्तारी देर रात उनके अंबाला स्थित ऑफिस से हुई है. एजेंसी कांग्रेस विधायक को अपने साथ अंबाला ले गयी. सुरेंद्र पंवार सोनीपत से विधायक हैं. उन्होंने साल […] The post हरियाणा : अवैध खनन मामले में ED ने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को किया गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.
Hariyana : हरियाणा में इन्फोर्समेंंट डायरेक्टोरट (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने अवैध खनन मामले में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है. सुरेंद्र पवार की गिरफ्तारी देर रात उनके अंबाला स्थित ऑफिस से हुई है. एजेंसी कांग्रेस विधायक को अपने साथ अंबाला ले गयी. सुरेंद्र पंवार सोनीपत से विधायक हैं. उन्होंने साल 2019 में कांग्रेस के टिकट पर सोनीपत से विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत हासिल की थी. सुरेंद्र पंवार ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कविता जैन को हराया था.
ईडी ने पंवार, दिलबाग समेत कई के ठिकानों पर की थी छापेमारी
बता दें कि ईडी ने चार जनवरी को कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास और कार्यालय दस्तावेजों को खंगाला था. करीब 38 घंटे तक जांच करने के बाद ईडी की टीम वापस चली गयी. लेकिन ईडी को सुरेंद्र पंवार के घर से तो कुछ नहीं मिला था. हालांकि ईडी ने इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर व ऑफिस और उनके साथियों के ठिकानों से अवैध विदेशी हथियार, 300 कारतूस, 100 से ज्यादा शराब की बोतलें और पांच करोड़ कैश बरामद किये थे. इसके बाद पुलिस ने यमुनानगर से इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था. ईडी की टीम ने यमुनानगर में अवैध खनन को लेकर हरियाणा के यमुनानगर, सोनीपत, और करनाल क्षेत्र में छापेमारी की थी. मालूम हो कि सुरेंद्र पंवार और दिलबाग सिंह काफी लंबे समय तक खनन में पार्टन रहे हैं.
‘ई-रवाना’ योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही ईडी
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा लगाये गये प्रतिबंध के बाद भी यमुनानगर और इसके आसपास के जिलों में पत्थर, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन को लेकर हरियाणा पुलिस की ओर से कई प्राथमिकी दर्ज की गयी थीं. धन शोधन का यह मामला भी इसी से संबंधित है. केंद्रीय एजेंसी ‘ई-रवाना’ योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है. ‘ई-रवाना’ एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे हरियाणा सरकार ने रॉयल्टी और कर संग्रह को आसान बनाने तथा खनन क्षेत्रों में कर चोरी को रोकने के लिए 2020 में शुरू किया था. जुलाई 2022 में पंवार ने अपने परिवार की सुरक्षा और सहित व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. बाद में सोनीपत के विधायक ने कहा कि वह अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने उन्हें पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया है.
The post हरियाणा : अवैध खनन मामले में ED ने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को किया गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?