राहुल गांधी ने सदन में NEET का मुद्दा उठाया, हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

राहुल गांधी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि अच्छी तरह, प्यार से और सम्मानजनक तरीके से इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए.   New Delhi : आज दोपहर बाद लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही विपक्ष ने फिर नीट मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया. इस कारण लोकसभा की कार्यवाही फिर बाधित  […]

Jun 29, 2024 - 05:30
 0  8
राहुल गांधी ने सदन में NEET का मुद्दा उठाया, हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
राहुल गांधी ने सदन में NEET का मुद्दा उठाया, हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
राहुल गांधी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि अच्छी तरह, प्यार से और सम्मानजनक तरीके से इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए.  
New Delhi : आज दोपहर बाद लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही विपक्ष ने फिर नीट मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया. इस कारण लोकसभा की कार्यवाही फिर बाधित  हो गयी. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही सोमवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.                  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें   

 राहुल ने सदन में नीट का मुद्दा उठाते हुए चर्चा की मांग की

इससे पहले आज शुक्रवार को 11 बजे  लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन में नीट का मुद्दा उठाते हुए उस पर चर्चा की मांग की. राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा से पहले नीट के मामले पर सदन में चर्चा करानी चाहिए, लेकिन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण के बाद सबसे पहले इस पर लाये गये धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होती है और अलग से किसी विषय पर चर्चा की परंपरा नहीं रही है.

ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पहले ही यह बात निर्धारित है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के समय कोई कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस नहीं लिया जायेगा.  उन्होंने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील करते हुए कहा कि वे अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नीट एवं अन्य सभी विषय उठा सकते हैं.    इसके बाद विपक्षी  सदस्यों नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया, हंगामे के कारण स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

राहुल गांधी ने कहा, विपक्ष युवाओं से जुड़े इस विषय पर सम्मानजनक तरीके से चर्चा करना चाहता है

राहुल गांधी ने  कहा कि विपक्ष युवाओं से जुड़े इस विषय पर सम्मानजनक तरीके से चर्चा करना चाहता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसमें भाग लेना चाहिए. बाद में  उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से यह भी कहा कि संसद से यह संदेश जाना चाहिए कि देश की सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों के हितों की बात कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, कल विपक्षी दलों के सदन के नेताओं की बैठक हुई. उसमें सबकी एक राय थी कि आज हमें नीट के मुद्दे पर चर्चा चाहिए.

हिंदुस्तान के छात्रों से कहना चाहता हूं कि यह आपका मुद्दा है, विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) को लगता है कि आज सबसे जरूरी बात आपकी है क्योंकि आप हिंदुस्तान के भविष्य हैं. आज इस पर चर्चा हो और फिर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो.  राहुल गांधी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि अच्छी तरह, प्यार से और सम्मानजनक तरीके से इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए.

सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच चर्चा की शुरुआत की

 उधर विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गयी. राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत हुई. भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच चर्चा की शुरुआत की. इस पर विपक्षी सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद सागरिका घोष, डेरेक ओ’ब्रायन समेत नारेबाजी कर रहे अन्य सांसदों को को चेतावनी दी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow