राहुल गांधी ने हाथरस भगदड़ पर कहा, यह प्रशासन की चूक है, राजनीतिक रंग नहीं देना चाहता…
Hathras : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाथरस में भगदड़ की घटना के संबंध में शुक्रवार को कहा कि प्रशासन की ओर से चूक हुई थी. कांग्रेस नेता ने साथ ही कहा कि वह इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के फुलरई गांव में दो जुलाई को […]
Hathras : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाथरस में भगदड़ की घटना के संबंध में शुक्रवार को कहा कि प्रशासन की ओर से चूक हुई थी. कांग्रेस नेता ने साथ ही कहा कि वह इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के फुलरई गांव में दो जुलाई को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राहुल गांधी ने कहा, यह एक दुखद घटना है
राहुल गांधी ने कहा, एक दुखद घटना है. कई लोगों की जान चली गयी है. मैं इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं कहना चाहता. हालांकि, कुछ लापरवाही हुई है. इसकी जांच होनी चाहिए. सबसे अहम बात यह है कि इन लोगों को मुआवजा मिलना चाहिए. मैं यूपी के सीएम से खुले दिल से उन्हें मुआवजा देने का अनुरोध करता हूं. उन्हें अभी इसकी जरूरत है, हालांकि, इसमें देरी से कोई फायदा नहीं होगा. मैंने परिवारों से बात की. मेरी बहुत व्यक्तिगत बातचीत हुई.
VIDEO | Congress MP Rahul Gandhi interacts with families of ‘satsang’ stampede victims in Hathras.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/37D3d2tdn0
— Press Trust of India (@PTI_News) July 5, 2024
VIDEO | Hathras Stampede: “It’s a sad incident. Many people have lost their lives I don’t wish to say it through political prism. However, there has been some negligence. It should be investigated. The most important thing is that these people should get compensation. I request… pic.twitter.com/xPSpO7GGRk
— Press Trust of India (@PTI_News) July 5, 2024
हाथरस में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की
हाथरस में शुक्रवार को सुबह पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में गांधी ने कहा, यह दुख की बात है कि इतने परिवारों को कष्ट सहना पड़ा, इतने लोगों ने अपनी जान गंवा दी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, मैं राजनीतिक नजरिए से बात नहीं करना चाहता, लेकिन प्रशासन की ओर से कुछ चूक हुई है. उन्होंने हाथरस में भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों से सुबह मुलाकात की. राहुल गांधी सुबह दिल्ली से सड़क मार्ग से हाथरस के लिए रवाना हुए थे.
उनके साथ कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अजय राय, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी अविनाश पांडे, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और अन्य पदाधिकारी भी थे. वह सुबह करीब नौ बजे हाथरस के विभव नगर कॉलोनी के ग्रीन पार्क पहुंचे. पार्क के अंदर परिवारों से बातचीत के दौरान गांधी के साथ राय और स्थानीय जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य भी मौजूद थे.
What's Your Reaction?