लखनऊ बैंक डकैती : दो आरोपी एनकाउंटर में ढेर, तीन धराये, दो अब भी फरार

Lucknow :  लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 22 दिसंबर को सात बदमाशों ने करोड़ों के जेवर सहित अन्य सामान चुराकर फरार हो गये थे. 48 घंटे के अंदर पुलिस ने एनकाउंटर में दोनों बदमाशों को मार गिराया. एक का एनकाउंटर गाजीपुर में और दूसरे का लखनऊ में किया गया. दोनों बदमाशों की […]

Dec 24, 2024 - 17:30
 0  1
लखनऊ बैंक डकैती :  दो आरोपी एनकाउंटर में ढेर, तीन धराये, दो अब भी फरार

Lucknow :  लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 22 दिसंबर को सात बदमाशों ने करोड़ों के जेवर सहित अन्य सामान चुराकर फरार हो गये थे. 48 घंटे के अंदर पुलिस ने एनकाउंटर में दोनों बदमाशों को मार गिराया. एक का एनकाउंटर गाजीपुर में और दूसरे का लखनऊ में किया गया. दोनों बदमाशों की पहचान सन्नीदयाल और सोबिंद कुमार के रूप में हुई है. दोनों बदमाशों पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो लोग अब भी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. इस मामले की जांच के लिए आठ अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को मार गिराया

जानकारी के अनुसार, बारा चौकी में वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था. इसी दौरान चौकी इंचार्ज ने दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे. इस दौरान उनकी पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. घायल बदमाश सन्नीदयाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.  वहीं दूसरे बदमाश सोबिंद कुमार का एनकाउंटर सोमवार रात हुआ, जब पुलिस ने एक स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया. उसमें से एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी.

दीवार काटकर बैंक के लॉकर तक पहुंचने का रास्ता बनाया

22 दिसंबर रविवार को इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट ब्रांच से सात चोर करोड़ों के जेवरात और अन्य सामान चुराकर फरार हो गये थे. चोर दो घंटे तक बैंक में रहे. चार चोरों ने चोरी को अंजाम दिया. जबकि तीन बाहर पहरा दे रहे थे. चोरों ने बैंक के पास खाली पड़े प्लॉट की तरफ से दीवार काटकर बैंक के लॉकर तक पहुंचने का रास्ता बनाया और वहां तक पहुंचे. इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक कटर से 42 लॉकर काटे और करोड़ों रुपये के जेवरात और कागजात लेकर फरार हो गये थे.  रविवार को जब एक दुकानदार प्लॉट की तरफ गया तो उसने दीवार कटी देखी. इसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक के अंदर चेक किया गया तो 90 में से 42 लॉकर कटे थे. इन लॉकरों में करोड़ों के जेवरात और कागजात थे. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow