पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की सेहत में सुधार, बोले-डॉक्टर की वजह से जिंदा हूं…

LagatarDesk :  पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत में सुधार हो रहा है. कांबली ने डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मैं यहां के डॉक्टर की वजह से ही जिंदा हूं. डॉक्टर की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं बस इतना कहूंगा कि वो जो […]

Dec 24, 2024 - 17:30
 0  2
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की सेहत में सुधार, बोले-डॉक्टर की वजह से जिंदा हूं…

LagatarDesk :  पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत में सुधार हो रहा है. कांबली ने डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मैं यहां के डॉक्टर की वजह से ही जिंदा हूं. डॉक्टर की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं बस इतना कहूंगा कि वो जो भी कहेंगे, मैं वही करूंगा. लोग देखेंगे कि मैं उन्हें क्या प्रेरणा दूंगा.

विनोद कांबली से मिली प्रेरणा, टीम ने सर के लिए कुछ करने का किया फैसला 

आकृति अस्पताल के डॉक्टर विवेक द्विवेदी ने कहा कि विनोद कांबली जब भर्ती हुए थे, तब उन्हें बुखार, चक्कर और ऐंठन की समस्या हो रही थी. भर्ती होने के दौरान वे बेहोशी की हालत में थे. जांच में यह पता चला कि विनोद कांबली का इलेक्ट्रोलाइट असंतुलित हो गया है और यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी है. उन्हें एंटीबायोटिक्स दिये गये हैं. डॉक्टर ने कहा कि हमारे दिमाग में हमेशा विनोद कांबली की एक क्रिकेट वाली छवि थी. इनसे ही हमें प्रेरणा मिली कि सर को हमारी जरूरत है और पूरी टीम ने सर के लिए कुछ करने का फैसला किया. वह हमें अपनी अच्छी यादों के बारे में बताते रहते हैं.

तबीयत बिगड़ने के बाद एक प्रशंसक ने कांबली को किया था एडमिट

बता दें कि तबीयत बिगड़ने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को शनिवार को ठाणे के आकृति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, 52 वर्षीय कांबली को उनके एक प्रशंसक ने अस्पताल में भर्ती कराया था. वह ठाणे जिले के भिवंडी के काल्हेर इलाके में स्थित अस्पताल के मालिक भी हैं. अस्पताल प्रभारी एस सिंह ने कांबली के इलाज की जिम्मेदारी ली है और उन्हें वित्तीय सहायता का आश्वासन भी दिया है. कांबली पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं. दो महीने पहले उन्हें अपनी बाइक से उतरने में तकलीफ हो रही थी. वहीं हाल में मुंबई में रमाकांत आचरेकर मेमोरियल के उद्घाटन के समय भी उनकी तबियत ठीक बिगड़ गयी थी. पिछले महीने उन्हें गंभीर यूरिनरी इंफेक्शन के चलते तीन अस्पतालों में भर्ती होना पड़ा था.

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow