हिमाचल में भारी बर्फबारी, 30 सड़कें बंद, J&K का तापमान – 6 डिग्री, दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के आसार

LagatarDesk :  उत्तर भारत समेत देशभर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड और सितम ढायेगी.  मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जतायी है. इसके अलावा अगले 24 घंटों में अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, तटीय आंध्र […]

Dec 24, 2024 - 17:30
 0  2
हिमाचल में भारी बर्फबारी, 30 सड़कें बंद,  J&K का तापमान – 6 डिग्री, दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के आसार

LagatarDesk :  उत्तर भारत समेत देशभर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड और सितम ढायेगी.  मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जतायी है. इसके अलावा अगले 24 घंटों में अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

कश्मीर घाटी का तापमान गिरकर माइनस 6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा 

इधर हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण 30 सड़कें बंद हो गयी हैं. वहीं शिमला से नारकंडा जाने वाला एनएच 5 बंद हो गया है. कई पर्यटक वहां फंसे हैं. प्रशासन बहाली का काम जारी है. कश्मीर में भी शीतलहर कहर बरपा रहा है. यहां पारा शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया. कश्मीर घाटी का तापमान -6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. डल झील में बर्फ की सतह जम गयी है. मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में आने वाले पर्यटकों को यातायात प्रशासन की तरफ से जारी किये गये परामर्श का पालन करने के निर्देश दिये हैं.

मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश की जतायी है संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. दिल्ली में 24 दिसंबर को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में भी बारिश हो सकती है. वहीं अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 24 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow