खड़गे ने राज्यसभा में कहा, शिक्षण संस्थाओं पर RSS-BJP के लोगों ने कब्जा कर लिया, सभापति भड़के

खड़गे ने  कहा कि अग्निवीर जैसी अनियोजित और तुगलकी योजना लाकर युवाओं का मनोबल तोड़ा गया है…मैं मांग करता हूं कि अग्निवीर योजना को खत्म किया जाना चाहिए.  NewDelhi :  राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा  कि संसद में दिये गये राष्ट्रपति के अभिभाषण में न कोई दृष्टिकोण है और न ही कोई […]

Jul 2, 2024 - 05:30
 0  4
खड़गे ने राज्यसभा में कहा,  शिक्षण संस्थाओं पर RSS-BJP के लोगों ने कब्जा  कर लिया, सभापति भड़के
खड़गे ने राज्यसभा में कहा, शिक्षण संस्थाओं पर RSS-BJP के लोगों ने कब्जा कर लिया है, सभापति भड़के

खड़गे ने  कहा कि अग्निवीर जैसी अनियोजित और तुगलकी योजना लाकर युवाओं का मनोबल तोड़ा गया है…मैं मांग करता हूं कि अग्निवीर योजना को खत्म किया जाना चाहिए. 

NewDelhi :  राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा  कि संसद में दिये गये राष्ट्रपति के अभिभाषण में न कोई दृष्टिकोण है और न ही कोई दिशा है. कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों का कोई जिक्र नहीं है. खड़गे ने राज्यसभा के सभापति से अपील की कि संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी, बाबा साहेब आंबेडकर और अन्य नेताओं की प्रतिमाएं उनके मूल स्थानों पर पुन:स्थापित कर दी जाये.                                                              नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें   

पिछले एक साल से मणिपुर जल रहा है

अपने संबोधन के क्रम में खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,  पिछले एक साल से मणिपुर जल रहा है, लेकिन नारे देने में महारत रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर नहीं गये, तंज कसा कि विपक्षी दल आम जनता की बात करते हैं,  जबकि पीएम मोदी केवल मन की बात करते हैं

खड़गे ने कहा कि ये मनुवादी है, ये खतरनाक है

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि शिक्षण संस्थाओं पर संघ और भाजपा के लोगों ने कब्जा कर लिया है. इस पर सभापति धनखड़ ने आपत्ति जताई. कहा कि आपके इस बयान को एक्सपंज करता हूं   सभापति ने पूछा कि क्या किसी संस्था का सदस्य होना अपराध है? अगर कोई संघ का सदस्य है तो वह कोई अपराध है क्या. दुनिया में सबसे ज्यादा उनमें योग्यता देख सकते हैं आप. नथिंग विल गो ऑन रिकॉर्ड. खड़गे ने कहा कि ये मनुवादी है. ये खतरनाक है. इस पर सभापति ने कहा- नथिंग विल गो ऑन रिकॉर्ड.

 नड्डा ने खड़गे की टिप्पणी पर कहा, कांग्रेस नेता को आरएसएस के बारे में कोई जानकारी नहीं

मल्लिकार्जुन खड़गे  ने  कहा,  पिछले दस साल का रिकार्ड देखा जाना चाहिए कि ऐसे पदों पर किन लोगों को आसीन किया गया. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि क्या किसी विचारधारा का होना देश में क्या कोई अपराध है? सदन के नेता नड्डा ने जगदीप धनखड़ से मांग की कि खड़गे ने एक संस्था के बारे में जो कहा, उसे सदन की कार्यवाही से निकाला जाना चाहिए.  धनखड़ ने कहा कि टिप्पणियों को हटा दिया गया है क्योंकि राष्ट्रवादी गतिविधियों में लिप्त संगठन आरएसएस के खिलाफ आरोप लगाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा, क्या किसी संगठन का सदस्य होना अपराध है?

आप कह रहे हैं कि एक व्यक्ति विशेष आरएसएस का सदस्य है. क्या यह अपने आप में अपराध है? आरएसएस राष्ट्र के लिए काम करने वाला संगठन है. उनके पास बहुत सारे बुद्धिमान लोग हैं.   सदन के नेता और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने खड़गे की टिप्पणी पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को आरएसएस के बारे में कोई जानकारी नहीं है और खड़गे संगठन के बारे में जो कुछ भी कह रहे हैं, वह खेदजनक है.

खड़गे ने जातीय जनगणना की मांग उठाई

मल्लिकार्जुन खड़गे की स्पीच के दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया. खड़गे ने जातीय जनगणना की मांग उठाई, कहा कि ये अगर हो गया तो अलग-अलग समुदाय की दशा का आकलन हो सकता है.   खड़गे ने सदन में अग्निवीर योजना को भी समाप्त करने की मांग की. कहा कि अग्निवीर जैसी अनियोजित और तुगलकी योजना लाकर युवाओं का मनोबल तोड़ा गया है…मैं मांग करता हूं कि अग्निवीर योजना को खत्म किया जाना चाहिए. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow